Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

पिठिया लस्करी के प्रधान राम उजागिर की प्रधानी खतरे में!

पिठिया लस्करी के प्रधान राम उजागिर की प्रधानी खतरे में!

-10 लाख के गबन के आरोप में डीएम की ओर से जारी हुआ प्रधान राम उजागिर को कारण बताओ

-इन्होंने सचिव विनय कुमार शुक्ल के साथ मिलकर पशुषेड, समतलीकरण, तालाब खुदाई में किया लाखों रुपये का गबन

-एक दिन पहले इसी सचिव और तकनीकी सहायक राकेश कुमार दूबे को आठ लाख का तालाब बाढ़ में डुबोनें के आरोप में नोटिस जारी हो चुका

बस्ती। विकास खंड दुबौलिया के ग्राम पंचायत पिठिया लस्करी के प्रधान रामउजागिर की प्रधानी खतरे में पड़ती नजर आ रही है। इनकी प्रधानी भी जा सकती है, क्यों कि डीएम ने इन्हें 10 लाख के गबन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चूंकि यह नोटिस आडिट टीम की जांच रिपोर्ट पर हुई हैं, इस लिए इनके और ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। क्योंकि प्रधान ने सचिव के साथ मिलकर पशुषेड, समतलीकरण, तालाब खुदाई में किया लाखों रुपये का गबन किया। जिस तरह इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, उससे पता चलता है, कि इस ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर प्रधान, सचिव और टीए ने लूट मचा रखी है। इसकी शिकायत रामधीरज पुत्र राम सुमेर निवासी पिठिया लस्करी ने डीएम से की थी।

जिसे लेकर प्रधान को नोटिस जारी हुआ है, उसमें रामराज के खेत का समतलीकरण कराने के नाम पर 110400 और 119830 रुपये का गबन कर लेना। ओंकार के पशुषेड के नाम पर 73370 रुपया निकाल लेना, हरीराम, बदलू एवं बदरी के खेत में व्यक्तिगत तालाब की खुदाई के नाम पर 140367,166353 एवं 132273 रुपये का गबन कर लेना। बरम बाबा के स्थान के बगल तालाब की खुदाई एवं सफाई के नाम पर 385905 रुपये का बंदरबांट कर लेना शामिल है। जबाव देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है, बीडीओ से कहा गया हैं, कि अपने स्तर से प्रधान को नोटिस सर्व कराए।

You can share this post!

बंधुवा मजदूर की जिंदगी गुजार रहा प्रमुख रामकुमार

पिंकी से शादी करने जा रहा हूं, किसी प्रेमी को एतराज तो नहीं!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments