Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

पत्रकारों ने तो सहयोग करने का आष्वासन दे दिया क्या अधिकारियों ने भी दिया?

पत्रकारों ने तो सहयोग करने का आष्वासन दे दिया क्या अधिकारियों ने भी दिया?


उपज के पदाधिकारी प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों से मिले और उन्हें पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया

-पत्रकारों ने तो सहयोग करने का भरोसा तो दे दिया, क्या अधिकारियों ने भी पत्रकारों को सहयोग करने का भरोसा दिया?

बस्ती। उत्तर प्रदेश एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की नवगठित जिला इकाई के पदाधिकारियों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात किया। जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी तथा मण्डलायुक्त से मुलाकात कर अपना परिचय दिया और सामाजिक बुराइयों व अपराध को कम करने में प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

जिलाध्यक्ष ने कहा पत्रकारों के बारे में स्थानीय प्रशासन व सूचना विभाग को पूरी जानकारी होनी चाहिये। पत्रकारिता बेहद जिम्मेदारी का कार्य है। प्रशासनिक अधिकारी शासन द्वारा नियुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और हम स्वतः प्रेरित होकर राष्ट्रहित का कार्य कर रहे हैं। संयोजक स्कंद कुमार शुक्ल ने कहा पत्रकारों को बदले परिवेश में पूरी तरह सक्रिय रहना होगा। जिस तरह तकनीक विकसित हुई उसी तरह अपराध और अपराध करने के तरीके भी विकसित हुये हैं। पत्रकारों के द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को रचनात्मक कार्यो में तो सहयोग करने का आष्वासन देना एक अच्छी पहल है। लेकिन अधिकारियों को भी ठीक उसी तरह पत्रकारों को सहयोग करना चाहिए, जिस तरह पत्रकार करते है। बिंडबना यह है, कि पत्रकार तो 24 घंटा सहयोग करता है, लेकिन अधिकारी नहीं करते। कहना गलत नहीं होगा कि जब भी पुलिस को पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने का मौका मिलता तो वह लपक कर ले लेते है। आज न जाने कितने ऐसे पत्रकार होगें, जिन्हें पुलिस ने सहयोग करने के बजाए प्रताड़ित किया। बार-बार कहा जा रहा है, कि पत्रकारों को भी जब मौका मिले इन्हें एहसास अवष्य करा देना चाहिए, कि हम भी है। जिस दिन पत्रकारों ने अपने होने का एहसास करा दिया, उस दिन पत्रकारों को बाहर बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह भी सही है, कि मौका मिलने पर न तो पुलिस और न पत्रकार एक दूसरे को छोड़ते है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधिमडल में प्रमुख रूप से देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, नवनिधि पाण्डेय, संदीप यादव, संतोष श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जीत यादव आदि मौजूद रहे।

You can share this post!

समूचा विश्व प्रकृति के अधीन, ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मड़रा रहाःडा. वीके वर्मा

सचिव छुटटी पर, फिर भी उनकी आईडी का हो रहा इस्तेमाल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments