Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

‘पत्रकार’ का ‘समाज’ से ‘सीधा’ संपर्क ‘होता’ःडीआईजी

‘पत्रकार’ का ‘समाज’ से ‘सीधा’ संपर्क ‘होता’ःडीआईजी


-मीडिया दस्तक संस्थान के निरन्तर प्रगति कीःराजेंद्रनाथ तिवारी

-धारा के विपरीत चलना बहुत कम लोगों के बूते की बात होतीःअवधेश त्रिपाठी

-मीडिया जिसे चाहे उसे फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर पहुंचा सकतीःडा.श्रेया

बस्ती। मीडिया दस्तक न्यूज़ नेटवर्क प्रा.लि. का 11 वां स्थापना दिवस मालवीय रोड स्थित बादशाह मैरेज हाल के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 44 पेज की मल्टीकलर मैग्जीन ‘‘स्मारिका 2025’’ का विमोचन भी किया गया।

मुख्य अतिथि बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा पत्रकार का समाज से सीधा संपर्क होता है। उसके द्वारा लिखे समाचारों का समाज पर सीधा असर भी पड़ता है। ऐसे में क्या लिखें, क्या न लिखें यह सोचना जरूरी है। उन्होने आगे कहा कि पत्रकारों को न्यायप्रिय होना चाहिये, यही स्वतंत्र पत्रकारिता की रीढ़ है। विशिष्ट अतिथि डा. श्रेया संगीत संस्थान की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा कि मीडिया जिसे चाहे उसे फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर पहुंचा सकती है। मीडिया बन्धुओं को चाहिये कि वे अच्छाई को प्रोमोट और बुराइयों का डिस्करेज करें। उन्होने मीडिया दस्तक परिवार को पत्रकारिता के आदर्शों पर कायम रहने केे लिये पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी ने कहा मीडिया दस्तक न्यूज जिन आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है उन आदर्शों को मीडिया संस्थान छोड़ चुके हैं। मीडिया दस्तक न्यूज की ब्राण्ड अम्बेसडर निहारिका ने कहा कि मीडिया दस्तक को एक दिन मंजिल मिलेगी, इसके लिये मिलजुलकर प्रयास किये जायेंगे और इसे राष्ट्रव्यापी बनाने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। विशिष्ट अतिथि एवं पै्रक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक सुशान्त पाण्डेय ने कहा कि मीडिया भीड़ का हिस्सा नही है। इसकी कार्यशैली से पता चलता है कि यह लीक से हटकर कार्य करता है और अपने उच्च आदर्शों पर कायम रहता है। वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा धारा के विपरीत चलना बहुत कम लोगों के बूते की बात होती है और मीडिया दस्तक लगातार धारा के विपरीत चलकर अपनीे देशव्यापाी पहचान अर्जित कर रहा है, बस्ती जनपदवासियों के लिये यह गर्व की बात है। अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्रनाथ तिवारी ने मीडिया दस्तक संस्थान के निरन्तर प्रगति की कामना की और कहा विपरीत परिस्थितियों और कम संसाधनों मे मीडिया दस्तक आज जिस मुकाम पर खड़ा है वह दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत है। स्थापना दिवस समारोह का संचालन भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने किया। सिद्धार्थनगर से आये अमरमणि द्वारा प्रस्तुत गीत की दर्शकों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों को मीडिया दस्तक परिवार की ओर से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्हे देकर सम्मानित किया गया। अवधेश सिंह, पंकज भइया, रंजीत श्रीवास्तव, जगदीश शुक्ल, अनूप खरे, सतेन्द्र सिंह भोलू, राजेश चित्रगुप्त मनीष श्रीवास्तव, अफजल हुसेन, राजेन्द्र सिंह राही आदि ने सम्बोधित किया।

अंकुर वर्मा, राधेश्याम चौधरी, अजय गोपाल श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, रामब्रिज प्रजापति, इंजी. श्यामलाल चौधरी, हिना खातून, अतीउल्लाह सिद्धीकी, कमाल रब्बानी, मिर्जा जमीर अहमद, शम्भूनाथ गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार पाण्डेय, संदीप गोयल, सतीश श्रीवास्तव, परमानंद मिश्र, मो. रफीक खान, सुरेन्द्र मिश्रा, बीपी लहरी, मुन्ना जायसवाल, दिलीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। विवेक मिश्र, सत्यदेव शुक्ल, जितेन्द्र यादव, अवधेश मिश्र, रत्नेन्द्र पाण्डेय ‘पंकज’, संतोष श्रीवास्तव, डा. अजय श्रीवास्तव, अनूप बरनवाल, संतोष सिंह, संतोष सिंह जिलाध्यक्ष नेशनल प्रेस क्लब, डा. अफजल हुसेन अफजल, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, डा. अभिजात कुमार सर्जन नवयुग मेडिकल सेन्टर-बस्ती, डा. वी.के. वर्मा आयुष चिकित्साधिकारी, डा. प्रमोद कुमार चौधरी न्यूरो चिकित्सक को अतिथियों ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

You can share this post!

एमेच्योर खो खो संघ की हुई बैठक

विकलांग’ प्रमाण पत्र में ‘फंसे’ एनआरएचएम ‘संदीप राय’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments