Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बस्ती। सदर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विधालय करमागजा करियापार राउत में आज वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सात खिलाड़ियों की टीम की बालक एवं बालिका वर्ग की खो खो प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घघाटन एवं पुरस्कार वितरण अभिषेक प्रेमी,ग्राम प्रधान-करियापार राउत,बस्ती-सदर, बस्ती के द्वारा बालक वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोठवा भरतपुर की टीम ने विकास (कप्तान), तौहीद (उपकप्तान), शिवम, शिवा, राजकुमार, सुल्तान, आशीष ने। द्वितीय स्थान कुसरौत की टीम ने राजकुमार (कप्तान), आदित्य (उपकप्तान), प्रिंस, उमंग, विनय, अरबाज, अल्तमस ने। तृतीय स्थान रमवापुर की टीम ने मोहम्मद कैफ (कप्तान), सुहेब (उपकप्तान), सैफ, अरबाज, मनीष, जीतेन्द्र, आसिफ की टीम ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पू.मा.वि.करमागजा की टीम नें खुशी यादव (कप्तान), लक्ष्मी (उपकप्तान), आनिता यादव, प्रियंका शर्मा, प्रियंका यादव, रहनुमा,वन्दना की टीम ने।द्वितीय स्थान रमवापुर की टीम नें मुस्कान (कप्तान), सावित्री (उपकप्तान), सरिता, श्रृद्धि,खुशबू, खुशी, मिनाक्षी यादव की टीम नें। तृतीय स्थान करियापार की टीम ने सुष्मिता (कप्तान),रानी यादव (उपकप्तान), सरिता, पुष्पलता, अंजली कुमारी, अंशिका कुमारी शिखा की टीम नें प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशी यादव, मनाक्षी, रानी, पुष्पलता, सरिता, प्रियंका यादव ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा के सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल ने किया।खो खो प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अरूण भारती जी,शाबान खो खो प्रशिक्षक बस्ती, अमित पाल एवं राहुल ने निभायी।

You can share this post!

निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्टि भी मिलना चाहिएःडीएम

जब वकील साहब ठेकेदार बनेगे तो मार खाएगें ही!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments