Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

परी चौक पर जाम में फंसे CM योगी, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज; TI और TSI सस्पेंड

परी चौक पर जाम में फंसे CM योगी, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज; TI और TSI सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के जाम में फंसने के बाद दो ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। परी चौक पर लगातार जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। सीएम योगी इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 में शामिल होने के लिए 10 सितंबर को पहुंचे थे।

जाम में फंसे थे मुख्यमंत्री, टीआई और टीएसआई निलंबित।

पुलिस बोली- निलंबन का कारण परी चौक पर लगने वाला जाम।


ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के परी चौक के पास जाम में फंसने के मामले में यातायात निरीक्षक (टीआई) संजय पाल और उप निरीक्षक (टीएसआई) प्रभाकर चौहान को निलंबित कर दिया गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परीचौक आएदिन जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच कराई गई। कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से दोनों पर कार्रवाई की गई है।

ज्ञात हो कि 11 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने के लिए एक दिन पहले 10 सितंबर को योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आए थे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस पहुंचना था।

You can share this post!

50 हजार मांगे और 20 हजार में डील फाइनल, चाय की टपरी पर रिश्वत लेते धरे गए 'दरोगा जी'

फैक्ट्री में भीषण आग लगने से छह लोगों की दर्दनाक मौत

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments