Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

यूपी की बड़ी खबरें....

यूपी की बड़ी खबरें..

लखनऊ- पेपर लीक प्रकरण में गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, सुनील रघुवंशी, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे गिरफ्तार, संदीप पाण्डेय, अमरजीत शर्मा,विवेक उपाध्याय अरेस्ट, प्रयागराज में परेड ग्राउण्ड के पास से हुई गिरफ्तारी, अभियुक्तों ने RO/ARO का पेपर लीक कराया था

लखनऊ- मुख्य सचिव की दौड़ में कई अफसर शामिल, चर्चाएं शुरू, ,अरुण सिंघल और मनोज कुमार का नाम सबसे आगे  30 जून को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का खत्म होगा कार्यकाल, अगले मुख्य सचिव को लेकर नौकरशाही में चर्चा शुरू , 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण सिंघल का नाम चर्चा में, 1988 बैच के मनोज कुमार सिंह को भी बताया जा रहा आगे

लखनऊ- सिपाही भर्ती पेपर लीक के आरोपियों पर होगी कार्रवाई, ,पेपर लीक के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जल्द  ,18 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल  

लखनऊ- शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू, ,ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन ,राजकीय माध्यमिक और इंटर कॉलेज के लिए आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई

लखनऊ- बिजली उत्पादन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी, अगस्त 2027 तक 10 थर्मल पावर स्टेशन सक्रिय करने की तैयारी , तकरीबन 5255 मेगावाट बिजली उत्पादन में होगी बढ़ोतरी , 2030 तक प्रदेश की तीन इकाइयों की क्षमता में विस्तार होगा, 5120 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया

लखनऊ- चाइनीज़ मांझे से युवक की कटी गर्दन, गर्दन कटने से युवक की दर्दनाक मौत, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत, मांझे से गले की नस कटने से हुई मौत, चौक क्षेत्र के बंधा रोड पर हुई घटना

लखनऊ- MMS बनाकर युवती को किया ब्लैकमेल, धमकी देकर पैसे वसूलने का युवक पर आरोप, ब्लैकमेलिंग से युवक पर 60 हजार लेने का आरोप, थाने पर शिकायत के बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा, चिनहट पुलिस मामले की जांच करने में जुटी

लखनऊ- अमीनाबाद पॉवर हाउस की लापरवाही, कई घंटों से अमीनाबाद की बिजली गुल,गर्मी में बार-बार लाइट जाने से लोग परेशान,गर्मी से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं का बुरा हाल

लखनऊ- पारा में दो बच्चों के अपहरण का हुआ प्रयास., बच्चों की सूझबूझ से अपहरण होने से बचे , बच्चों द्वारा शोर मचाने पर भागे अपहरणकर्ता,अपहरणकर्ताओं ने बाइक से अपहरण का किया प्रयास, घटना CCTV में कैद,परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति कर वापस लौटी

लखनऊ- हुक्का बार पर जेसीपी के आदेश पर हुई छापेमारी, छापेमारी में हुक्का समेत युवकों को हिरासत में लिया , हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना के चलते कार्रवाई, आइकॉन हुक्का बार पर छापेमारी की कार्रवाई, महिला दरोगा की तहरीर पर दर्ज किया गया केस, ठाकुरगंज पुलिस ने हुक्का बार पर की कार्रवाई,सफेद मस्जिद के पास चल रहा था हुक्का बार

झांसी- सिरफिरे आशिक ने दुल्हन की हत्या की, युवक ने दुल्हन की गोली मारकर हत्या की, दुल्हन की हत्या होने से इलाके में हड़कंप, युवक ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर मारी गोली,आरोपी युवक हत्या कर मौके से हुआ फरार, आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित, दुल्हन मध्य प्रदेश की रहनी वाली थी, झांसी के सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र का मामला

झांसी-  प्रेमी ने दुल्हन की गोली मारकर हत्या की,दुल्हन की हत्या होने से इलाके में हड़कंप,प्रेमी आरोपी हत्या कर मौके से हुआ फरार, ब्यूटी पार्लर से शादी में शामिल होने जा रही थी,झांसी के सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र का मामला

रायबरेली- सड़क हादसों में रायबरेली प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल, 50 ब्लैक स्पॉट बिना संकेतक और बिना चिह्न के हैं,ब्लैक स्पॉट की वजह से गई जानें, कई परिवार की खुशियां बर्बाद,राष्ट्रीय राजमार्ग, राजधानी मार्ग के 50 ब्लैक स्पॉट बिना संकेतक 

रायबरेली- जिले में गर्मी और उमस से लोगों को राहत नहीं मिल रही,बिजली कटौती से परेशान लोग अब सड़क पर उतरने लगे,शिवगढ़ में बीती रात अभियंताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी ,व्यापारियों और नागरिकों ने उपकेंद्र का घेराव कर नारेबाजी की, 250 से ज्यादा गांवों में करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही, विद्युत उपकेंद्र कठगर से जुड़े 250 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल ,शहर में बिजली की ट्रिपिंग से भी लोगों को परेशानी हो रही 

आगरा - आगरा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,कई कैफे, रूफटॉप पर विभाग ने मारा छापा,खुले में शराब पिलाने की मिली थी सूचना,डार्क नाइट कैफे, स्काई ब्लू पर मारा छापा,विंटेज कैफे, द पब्लिक कैफे पर मारा छापा

गोंडा - 5 साल की बच्ची की हत्या का मामला,बच्ची का हत्यारा तथाकथित साधु वेशधारी अरेस्ट, मध्य प्रदेश से बच्ची को लेकर आया था गोंडा, शराब के नशे में बच्ची से किया दुराचार का प्रयास, दुराचार में असफल होने पर की बच्ची की हत्या ,पेड़ पर पटक कर बच्ची को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने महेशपुर क्रासिंग से किया गिरफ्तार,आरोपी साधु वेशधारी की बच्ची की मां से थे संबंध

अयोध्या- हरियाणा सीएम नायब सिंह आज पहुंचेंगे अयोध्या,अपनी पूरी कैबिनेट के साथ आज पहुचेंगे अयोध्या, राम जन्मभूमि मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन,स्पीकर,डिप्टी स्पीकर,13 मंत्री,19 MLA रहेंगे मौजूद

बरेली- महिला का उसके भाई भतीजे से हुआ विवाद, भतीजे ने बुआ को मारी गोली, हालत गंभीर, घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने भतीजे को हिरासत में लिया, भाई फरार,बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की घटना

प्रयागराज- भारतीय किसान यूनियन का आज से होगा जल सत्याग्रह,किसान समस्याओं के समाधान के लिए होगा जल सत्याग्रह,यमुना नदी में अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह आंदोलन , जल सत्याग्रह में बड़ी संख्या में शामिल होंगे प्रदर्शनकारी,भाकियू प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह की अगुवाई में होगा शुरू

आगरा - बावरिया गैंग के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ ,पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश प्रहलाद, घायल बदमाश SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती, तमंचा, कारतूस, खोखे व आभूषण हुए बरामद , 15 हजार का इनामी बदमाश है प्रहलाद , थाना बमरौली कटारा क्षेत्र का मामला

हापुड़ - हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा की बड़ी कार्रवाई, एसपी के आदेश पर 16 अपराधियों पर ईनाम घोषित, अलग अलग थानों से अपराधिक घटनाओं में वांछित चल रहे , बदमाशो पर 25 , 15 , 10 , 5 हजार का ईनाम घोषित किया, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, फरार बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए

दिल्ली- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से होगा शुरू, पहले दिन 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, सबसे पहले पीएम बतौर सांसद शपथ लेंगे,कैबिनेट मंत्रियों समेत 280 सांसद शपथ लेंगे, राज्यवार सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी,आज प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि शपथ दिलाएंगे, संसद में शून्यकाल, प्रश्नकाल नहीं होगा,सबसे पहले असम के सांसद शपथ लेंगे, सबसे से बाद में बंगाल के सांसद शपथ लेंगे,25 जून को 264 सांसद शपथ लेंगे, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा, 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी, 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा

दिल्ली- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से होगा शुरू,आज नए सांसदों को प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी, आज 280 सांसदों को पद की शपथ दिलाई जाएगी ,25 जून को 264 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, 26 जून को लोकसभा के अध्यक्ष का होगा चुनाव

दिल्ली- सपा सांसदों की आज दिल्ली में होगी बैठक, आज सुबह 10 बजे सपा संसदीय दल की बैठक ,पार्लियामेंट हाउस के संसदीय दल की मीटिंग,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लेंगे बैठक

दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज बुलाई बैठक ,आज शाम 5 बजे झारखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद , झारखंड विधानसभा तैयारियों को लेकर होगी बैठक

दिल्ली- सीएम केजरीवाल की जमानत से जुड़ी बड़ी खबर, अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई,हाईकोर्ट के जमानत पर लगाए गए स्टे को लेकर SC पहुंचे, केजरीवाल के वकीलों ने आज सुनवाई की अपील की

You can share this post!

एसटीएफ ने जनपद प्रयागराज में परेड ग्राउण्ड के पास से किया सभी आरोपियों को गिरफ्तार।

प्रेमी ने दुल्हन को मारी गोली, मौत

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments