Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यथिर्यों को सम्मान समारोह में किया गया पुरस्कृत

पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यथिर्यों को सम्मान समारोह में किया गया पुरस्कृत 

गढ़मुक्तेश्वर।

गढ़ के कैरियर मास्टर कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत 30 अभ्यथिर्यों का उ0प्र0 पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयनित होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने चयनित अभ्यथिर्यों को सम्मानित किया। 

शुक्रवार को गढ़ नगर के अम्बेड़कर भवन में कैरियर मास्टर कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व चैयरमेन सोना सिंह व संचालन डॉ0 अरुण त्यागी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार उनके संस्थान से उ0प्र0 पुलिस में 30 अभ्यथिर्यों का चयन कांस्टेबल के पद पर हुआ है। जिनमें से नौ लड़कियों ने सफलता पाई है जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में मौजूद अथितियों ने सभी सफल अभ्यर्थियों को फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर निदेशक सुरेश कुमार, कृष्ण ढ़ोला, मिलिन एड़वोकेट, विनोद चन्द्रा, सुहेल हैदर, जगवीर चौहान, मनीष सागर, ओमपाल चौहान, राकेश चौहान, जोगेंद्रपाल, लखेन्द्र सिंह, मा0 मनोज, गुरुदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

You can share this post!

श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभागार में कैंडल जलाकर मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

वकील साहब की फीस दो हजार, साहब का दो लाख!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments