- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष ने की हारे का सहारा एनजीओ की यूनिफॉर्म की लॉन्चिंग
सुनील कुमार पांडेय
पंचकूला । हारे का सहारा एनजीओ द्वारा अपनी यूनिफ़ॉर्म लॉन्च करने
कार्यक्रम हिपा मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र सेक्टर-25 पंचकूला के कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा। इस कार्यक्रम में एनजीओ के अध्यक्ष मुकेश द्वारा विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने सभी आए हुए महानुभावों को ध्यान मैडिटेशन में उतारकर की। उसके पश्चात हारे का सहारा एनजीओ की यूनिफॉर्म की लॉन्चिंग गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व हिपा मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य रामशरण ने मिलकर की।
इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास व मंजुला गुलाटी भी उपस्थित रहे। एनजीओ के सभी पदाधिकारों को मौके पर आई कार्ड भी मुख्यातिथि द्वारा पहनाए गए। हारे का सहारा एनजीओ पिछले 4 महीने से लोगों को ब्लड, प्लेटलेट्स और गरीब लोगों को खाना एवं कपड़े, रोड एक्सीडेंट में 80 लोगों की जान बचा चुका है।
0 Comment