Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

‘नाकामी’ को छिपाने में जुटी रुधौली की ‘पुलिस’

‘नाकामी’ को छिपाने में जुटी रुधौली की ‘पुलिस’

-वर्दी के धौस दिखाकर पुलिस ने चोरी करने वाले युवकों को बनाया गैंगस्टर, परशुरामपुर थाना का वांछित नवाब अली गुड्डू की जगह रुधौली थाना के नवाब अली को बनाया गैंगस्टर

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र में अभी कुछ दिन पूर्व एक हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम युवक की छेड़खानी का मामला सामने आया। जहां पर सोनहा पुलिस थाना में बुलाकर पूछताछ करती है और देर रात्रि में एनकाउंटर का हवाला देकर उसे जेल भेजने का काम करती है। वही दूसरी तरफ पीड़ित का भाई बताता है कि थाने में बुलाकर उसे पूछताछ के लिए रात में रखा जाता है, जबकि सोशल मीडिया पर सुबह एनकाउंटर की खबरें शिवाघाट पुल पर बायरल होती हैं। जब मीडिया टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करती है तो सभी लोग अनजान रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिसको सोनहा एनकाउंटर दिखा रहे हैं वह पूरी तरीके से मंदबुद्धि है, किसी महिला के साथ छेड़खानी नहीं किया है, यदि मंदबुद्धि युवक द्वारा महिला का हाथ पकड़ लिया तो पुलिस के हवाले करना था न कि कानून हाथ में लेना था। मारकर पुलिस की हवाले क्यों किया यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ रुधौली पुलिस में भी पिपरपाती गांव के निवासी नवाब अली को घर से बुलाकर पूछताछ के लिए लाई थी, लेकिन क्या पता उसको इतना बड़ा गुंडा और गैंगस्टर बना दिया जाएगा कि उसकी इतनी जल्दी जमानत नहीं होगी। 30 अगस्त को नवाब अली को गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर व उत्तर प्रदेश गृह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया जिसको रुधौली पुलिस गांव के उत्तर नहर के पास दर्शाती है। जो पूरी तरीके से गलत है पीड़ित का भाई सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हाई कोर्ट में चौलेंज करने की फिराक में है।


पीड़ित के भाई ने बताया कि गुनाहों की दुनिया में पहली बार गलती से एक युवक द्वारा बुलाकर गाड़ी किया गया था जहां पर सामान ले जाने के बाद लोग फरार हो गए थे उसके बाद ग्रामीणों ने सामान बरामद की के साथ उसके भाई नवाब अली को बहुत मारा पीटा था और गुनाहकबूल करते हुए तीन साथियों का नाम भी बताया था उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था जमानत पर छूटने के बाद अपने परिजनों का जीवन यापन करने के लिए गाड़ी चलाकर परवरिश करता था फिर अचानक एक दिन सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया में कोटेदार के यहां दो बोरी राशन चोरी का मामला सामने आता है जहां पर इसको खड़ा करके नामजद मुकदमा पंजीकृत किया जाता है और फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। लेकिन इस बार रुधौली पुलिस ने बुलाकर उससे बहुत बड़ा गुंडा और गैंगस्टर बना दिया। जबकि सूत्रों से पता चला है कि नवाब अली उर्फ गुड्डू परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में मोस्ट वांटेड है जिसका इस नवाब अली से कोई लेना-देना नहीं क्योंकि ऐसी कोई घटना उसे थाना क्षेत्र में कभी की ही नहीं।

वही एक अधिवक्ता ने बताया कि इतने सारे मामलों में वंाछित एवं मुकदमा पंजीकृत होने के बाद रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद को यहां की पुलिस क्यों संरक्षण दे रही है इसके खिलाफ क्यों नहीं गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है। इतने सारे भ्रष्टाचार,मारपीट, छेड़खानी, बलात्कार, उम्र छिपकर चुनाव लड़ना,एससी ध्एसटी जाति सूचक,पत्रकार का माइक तोड़ना, खबर चलाने पर अपने व गैंग द्वारा मारपीट करना कई महिलाओं के साथ शादी करना, आदि होने के बावजूद भी खुले में क्यों घूम रहा है या बड़ा सवाल बना हुआ है। क्या बस्ती जनपद में नेता और अधिकारी निष्क्रिय हो गए हैं जो कानून में रहने के बावजूद भी कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहे हैं अभी तक लाइसेंसी रिवाल्वर भी निरस्त न होना एक बड़ा सवाल बना हुआ है। वित्तीय अधिकार कब सीज किया जाएगा यह भी रूधौली की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।

You can share this post!

‘किन्नरों’ के ‘नेग’ और डर से ‘नसबंदी’ करवा ‘लिया’

डीआईजी के बाद भाजपा 11 टीम डीएम से मिली

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments