- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ-
मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने यादव महाकुम्भ में की शिरकत,राज्यपाल से की भेंट ,DCM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहे उपस्थित,यादव महाकुंभ में बोले CM मोहन यादव -
भले किसी के पेट में दर्द हो लेकिन आप बुलाओगे तो मैं आऊंगा,मेरे परिवार से न कोई सांसद न कोई विधायक तब भी मुझे सीधा मुख्यमंत्री बना दिया,कई लोगों के पेट दुख रहे हैं,मुझे नाम लेने में कष्ट होता है संकोच होता है,कृष्ण ने तो राजनीति के घर को नही आने दिया लेकिन यहां तो इस कार्यक्रम को खराब करने के लिए एक सभा करने लगे,दरवाजा बंद करके परिवार को बढ़ाओगे तो अगली बार मौका नहीं मिलेगा समझ जाओ,यूपी से मेरा नाता है,समाज का बड़ा कार्यक्रम था मैं आया हूं,शिक्षा को लेकर मैने समाज से आग्रह किया हैं,लोकतंत्र में सबको मौका मिल सकता है इसका उदाहरण मैं हूं,मथुरा में अगर भगवान मुस्कुराएंगे नही तो अधूरा सा लगेगा.
0 Comment