Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

मिश्रा को गोली तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, 'CM नायब सैनी ने अपने सरकार की...'

मिश्रा को गोली तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, 'CM नायब सैनी ने अपने सरकार की...'

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आर्यन मिश्रा की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि आर्यन, साबिर, नसीर और जुनैद की मौत के जिम्मेदार बीजेपी सरकार भी है.

हरियाणा में बीते दिनों गौ तस्कर समझकर एक 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई. अब इसपर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया सामने आई है. ओवैसी ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मौत की जिम्मेदार हरियाणा की बीजेपी सरकार भी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "12वीं में पढ़ने वाले आर्यन मिश्रा को मुसलमान समझकर गौ-रक्षकों ने गोली मार कर कत्ल कर दिया. कुछ ही दिन पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सरकार की नीति साफ कर दी थी. उन्होंने कहा था कि गौ रक्षा के नाम पर हो रहे आतंक को कौन रोक सकता था. आर्यन, साबिर, नसीर और जुनैद की मौत के जिम्मेदार हरियाणा की बीजेपी सरकार भी है."

कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा

वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी हरियाणा सरकार को घेरा है. कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक पर लिखा, "हरियाणा के फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा दोस्तों के साथ शाम को घूमने निकला. रास्ते में गौरक्षकों ने गौतस्करी के शक में आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी. ये हरियाणा में BJP सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है. जहां दिनदहाड़े सड़कों पर लोगों की हत्या की जा रही है."

कांग्रेस ने आगे लिखा कि "यहां अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, उनके मन में न सरकार का कोई डर है, न कानून का कोई खौफ है. सच है, BJP की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को 'क्राइम कैपिटल' बनाकर आम लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है."

बता दें पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 23 अगस्त की रात गौ तस्कर समझकर आर्यन और कार में बैठे उसके मकान मालिक का हाईवे पर करीब 20 किलोमीटर तक पीछा किया और गोली मार दी थी. आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरूण, कृष्ण, सौरव और आदेश के रूप में हुई है.

You can share this post!

आंखों से दिख रहा है धुंधला? कहीं ये गंभीर बीमारियां तो कारण नहीं, जानें

मस्जिद में जमकर चले लात-घूसे और बेल्ट, एक दूसरे के कपड़े फाड़ने लगे लोग- वीडियो वायरल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments