- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मेरठ सड़क के खड्डों को लेकर (PD) अमित कुमार प्रणव जी से उनके कार्यालय मेरठ पर मुलाकात की।
आज भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर NHAI के परियोजना निदेशक (PD) अमित कुमार प्रणव जी से उनके कार्यालय मेरठ पर मुलाकात की और गढ़ मेरठ रोड 709A के संबंध में विस्तृत चर्चा की PD अमित जी ने बताया की गढ़ मेरठ रोड की स्टेट हाइवे पर इसी महीने के अंत तक कार्य शुरू हो जाएगा इसी सड़क के खड्डों को लेकर 4 मई को हमारे संगठन द्वारा धरना दिया गया था और PD अमित प्रणव भी धरना स्थल पर पहुंचे थे । आज साथ में ग्राम प्रधान हिरणपुरा पोपाई मनोज प्रधान जी रहे
0 Comment