Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

मर्जर आदेश वापस होने तक जारी रहेगा आंदोलनःअभय सिंह

मर्जर आदेश वापस होने तक जारी रहेगा आंदोलनःअभय सिंह

बनकटी/बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देश पर विकास खंड बनकटी के प्रागंण में अभय सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए विद्यालय मर्जर आदेश को वापस लेने की मांग किया।

खंड विकास अधिकारी बनकटी को ज्ञापन सौंप कर विद्यालय मर्ज करने का आदेश वापस लेने की मांग किया गया। ज्ञापन देने के बाद जिला कोषाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह  यादव ने कहा कि जब तक विद्यालयों को  मर्जर आदेश वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन रहेगा जारी रहेगा। सात जुलाई सोमवार को जनपद के सभी शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर जुलूस निकालकर  जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेंजेगे। कहा कि विद्यालयों को मर्जर करने के आदेश से शिक्षक, छात्र, अभिभावक हैरान व परेशान है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, दुर्गेश राव रामचंद्र शुक्ल, रामरेखा चौधरी , मारूफ खान, राम अक्षैबर चौधरी, सौरभ तिवारी, रवि प्रताप सिंह, मंजेश राजभर, नवीन चौधरी, जयप्रकाश शुक्ला, आदित्यनाथ त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, राजकुमार दुबे, गीता यादव, नीलम, रेखा पाण्डेय, निवेदिता शुक्ला, विन्द्रावती, अनुराधा चौधरी, सुनीता सिंह, राघवेंद्र उपाध्याय, विभा चौधरी,  अनूप  मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, पवन यादव, अभिषेक यादव, रामू यादव, प्रदीप मौर्या, धु्व नारायण दुबे, महेंद्र सिंह, राघव प्रसाद चतुर्वेदी, अजय यादव, संतोष यादव, मुकेश बिद, सत्येंद्र यादव, सौरभ पासवान, रजनीश कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार, परशुराम मोहम्मद, गुफरान मोहम्मद, कौसर विक्रांत दुबे, विपिन तिवारी, प्रभु नाथ यादव, प्रमोद कुमार, अब्बू माज, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, आलोक नाथ वर्मा, हेमंत वर्मा, जितेंद्र चौधरी, कामरान, श्याम धनी, दीपक चौरसिया, अजीत जायसवाल, पंचानन पाल, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, रविदास, धीरेंद्र निषाद, शिवकुमार आदि शिक्षक शामिल रहे।

You can share this post!

विधायकजी कर रहें एसडीएम के घर की दरबारी

स्कूल बंद हुये तो शिक्षा से वंचित हो जायेंगे गरीबों के बच्चेःमहेन्द्रनाथ यादव

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments