- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मण्डल में की गयी मॉक ड्रिल।
आज दिनांक 20.03.2024 को समय 16.04 बजे कंट्रोल द्वारा हूटर बजाकर मॉक ड्रिल की गई । जिसमें बताया गया कि लंडौरा-ढढेरा के मध्य गाड़ी संख्या अप GHTL इंजन संख्या 60063 से एक ट्रैक्टर टकरा गया है जिसमे ड्राईवर गंभीर अवस्था में है जिसके लिए SPARMV हरिद्वार को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और वह सही समय पर पहुंच गई है, सभी अधिकारीगण कंट्रोल में दुर्घटना राहत वाहन पर सभी राहत स्टाफ समय से पहुंच गए। मॉक ड्रिल सफल रही। समय 16.31 बजे इस घटना को मॉक ड्रिल घोषित किया गया।
0 Comment