Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

मुलाकात हुई, प्यार हुआ, मां बनाया, एबार्सन करवाया, छोड़ दिया

मुलाकात हुई, प्यार हुआ, मां बनाया, एबार्सन करवाया, छोड़ दिया

-कहा कि चलो सूरत में करेगें विवाह, विवाह तो नहीं किया अलबत्ता करता रहा बलात्कार, पैकोलिया पुलिस ने दुत्कारा, न्यायालय ने दिया सहारा

-बलात्कार की पीड़ित महिला के परिवार वाले एफआईआर दर्ज कराने को पिछले दस माह से थाने, अधिकारियों और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रही

-न्यायालय ने पैकोलिया थाने को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

बस्ती। बार-बार यह कहा जा रहा है, कि आखिर आज के लड़किया क्यों अपने मां-बाप की इज्जत सरे आम उतार रही है। क्या लड़किया प्यार में इतनी पगल हो जाती है, कि उन्हें तब होश आता, जब उनका सबकुछ चला जाता। तब लड़किया ना प्रेमिका की रह जाती है, और ना घर और समाज की। सवाल उठ रहा है, कि आखिर लड़किया कब यह समझेगी कि जिसे वह प्यार कहती है, वह प्यार नहीं धोखा। प्यार करने वाला समय चला गया, अब ना तो कोई प्यार जीता है, और ना कोई मरता ही, प्यार अब मौजमस्ती में बदल गया। जब तक दोनों में शारीरिक संबध रहता है, तब तक उनके मां-बाप भी दुष्मन नजर आते है। जैसे ही प्यार का भूत उतरता है, वैसे ही उन्हें मां-बाप की याद आती, तब तक सबकुछ समाप्त हो जाता है, और रह जाती है, बदनामी और जलालत।

कुछ इसी तरह का मामला थाना पैकोलिया क्षेत्र का आया। लड़की आईटीआई0 स्कूल हर्रैया बाजार थाना क्षेत्र हर्रैया में पढ़ती थी, पढ़ते समय ही स्कूल में पढ़ने वाले लड़के सूरज दूबे से दोस्ती हुई। पहले लड़का लड़की को दिल्ली ले गया, वहां पर एक कमरे में पति-पत्नी के रुप में रहने लगे। जब लड़की ने सूरज पर विवाह का दबाव बनाया तो लड़के ने कहा कि मेरे बहनोई सूरत में रहते है वहीं चलकर शादी करेंगे। लड़की को सूरत ले गया और वहां पर भी एक कमरा लेकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे। फिर जब लड़की ने विवाह का दबाव बनाया तो उसे मारने पीटने लगा। एक माह तक कमरे में बंद रखा। एक महीने तक जबदस्ती डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाया। जब लड़की प्रेगेन्ट हो गई, तो उसका एबारसन करवा देना। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अनेक धाराओं में सूरज दूबे पुत्र राधेमोहन दूबे निवासी भेलमापुर थाना दुबौलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

You can share this post!

कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ विदेश में वेकेशन का आनंद ले रही हैं।

कमिशनर और डीएम ने किया सेल्टर होम का निरीक्षण

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments