Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

मुझे बेटी कहता था और मुझसे ही बच्चा चाहता था...' एक्ट्रेस सौम्या ने डायरेक्टर पर लगाया रेप का आरोप

'मुझे बेटी कहता था और मुझसे ही बच्चा चाहता था...' एक्ट्रेस सौम्या ने डायरेक्टर पर लगाया रेप का आरोप

एक्ट्रेस सौम्या ने बताया कि एक तमिल डायरेक्टर ने उनका एक साल तक रेप किया. उन्होंने खुलासा किया की डायरेक्टर उन्हें 'बेटी' कहता था और उनसे ही बच्चा चाहता था.

हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मी टू मूवमेंट एक बार फिर एक्टिव हो गया है. साउथ के दूसरे राज्यों में भी एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में खुलासे कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सौम्या ने भी बताया कि कैसे एक तमिल डायरेक्टर ने उनका रेप किया और एक साल तक उनके साथ ये सब होता रहा.

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने कहा- 'मैं 18 साल की थी और कॉलेज के पहले साल में थी... मैं एक बहुत ही सिक्योर बैकग्राउंड से आई थी और मेरे पेरेंट्स फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानते थे. तमिल फिल्म में काम करने का मौका मेरे कॉलेज थिएटर संपर्क के जरिए आया था.' 

डायरेक्टर के साथ कंफर्टेबल नहीं थीं एक्ट्रेस

सौम्या ने आगे कहा- 'मैं बच्ची थी इसीलिए मैं उस समय मेरे घर के पास रहने वाली एक्ट्रेस रेवती पर अट्रैक्ट हो गई थी. मैं एक काल्पनिक दुनिया में थी इसलिए मैं इस कपल के साथ स्क्रीन टेस्ट के लिए गई.' एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर ने उनके पिता से कहा था कि उन्होंने उनके स्क्रीन टेस्ट पर बहुत पैसा खर्च किया है. सौम्या ने कहा था कि वे उस शख्स के साथ कंफर्टेबल नहीं थी. लेकिन वो फिल्म करने के लिए वे खुद को बाध्य महसूस कर रही थीं.

'मैं उनके काबू में थी और उन्होंने मेरे साथ...'

एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'पहले आउटडोर शूट के दौरान उन्होंने मुझसे बात नहीं की. डील ये थी कि उनकी पत्नी डायरेक्टर होंगी, लेकिन ये कागजी था. असल में वह पूरी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे थे और इसलिए मैं उनके काबू में थी और उन्होंने मेरे साथ साइलेंट बिहेव किया जैसा कि बहुत से पुरुष करने के आदी हैं. सौम्या आगे कहती हैं कि डायरेक्टर का बर्ताव बाद में उनके साथ बदल गया.'

अपनी बेटी कहते हुए मुझे चूमा...'

सौम्या कहती हैं- 'मैं एक किशोरी थी जो घर में विद्रोही थी और अचानक ये कपल मेरे साथ अच्छा बर्ताव करने लगा, मुझे अच्छे खाने के लिए रिश्वत दी. वो संवारने का प्रॉसेस था. वो अच्छी तरह जानता था कि वो क्या कर रहा है. एक दिन, जब उसकी पत्नी आसपास नहीं थी, इस आदमी ने मुझे अपनी बेटी कहते हुए मुझे चूमा. मैं पूरी तरह से हैरान रह गई. मैं अपने दोस्तों को बताने के लिए बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन नहीं बता सकी.'

एक साल तक एक्ट्रेस का रेप करता रहा डायरेक्टर

एक्ट्रेस फिर कहती हैं- 'मुझे यह सोचकर शर्म आ रही थी कि मैं मैंने कुछ गलत किया था और मैं इस आदमी के साथ अच्छा बर्ताव करने के लिए बाध्य थी. इसलिए मैंने प्रैक्टिस के लिए, डांस रिहर्सल के लिए जाना जारी रखा. हर दिन मैं वापस जाती थी और धीरे-धीरे इस आदमी ने अपने फायदे के लिए मेरे शरीर का पूरी तरह से इस्तेमाल किया. कुछ पॉइंट पर उसने खुद को मेरे साथ मजबूर किया. इसलिए उसने रेप किया जब मैं कॉलेज में थी तब ये करीब एक साल तक चलता रहा.'

अपनी 'बेटी' कहता था और मुझसे ही बच्चा चाहता था'

सौम्या ने कहा- 'वो बार-बार मुझे अपनी 'बेटी' कहता था और मुझसे ही बच्चा चाहता था.' एक्ट्रेस के मुताबिक डायरेक्टर ने उनके दिमाग के साथ खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा- 'मुझे 'शर्म' की इस भावना से उबरने में 30 साल लग गए. मैं विक्टिम को ऐसे सभी दुर्व्यवहारों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं.' सौम्या ने इस दौरान आरोपी डायरेक्टर की पहचान नहीं बताई, उन्होंने कहा कि वे केरल सरकार की बनाई गई खास पुलिस टीम को उसकी पहचान बताएंगी.

You can share this post!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिनदहाड़े रेप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments