Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

बलरामपुर राज परिवार के सहयोग से आजादी के पूर्व से आयोजित हो रहा है यह ऐतिहासिक हाकी टूर्नामेंट

 बलरामपुर राज परिवार के सहयोग से आजादी के पूर्व से आयोजित हो रहा है यह ऐतिहासिक हाकी टूर्नामेंट

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन समिति की बैठक

टी 0बी 0लाल

बलरामपुर/महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक एम एल के पी जी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में 26 से 30 दिसंबर तक महाविद्यालय के हॉकी मैदान पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।
     बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एवं टूर्नामेंट अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव एवं टूर्नामेंट उपाध्यक्ष बी के सिंह,कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य एवं टूर्नामेंट सचिव प्रो0 जे पी पाण्डेय ,पूर्व प्राचार्य  व विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र प्रो0 आर के सिंह व आयोजन सचिव व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि यह आयोजन स्वतंत्रता के पूर्व से चल रहा है और हरी घास पर खेले जाने वाली सबसे प्राचीनतम टूर्नामेंट है।  यह बलरामपुर के लिए गौरव का विषय है कि इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन महाविद्यालय परिवार की देख रेख में तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं खेलप्रेमियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी सभी के सहयोग से इसे वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव बी के सिंह ने कहा कि राज परिवार की ओर से स्वतंत्रता पूर्व प्रारंभ यह टूर्नामेंट बलरामपुर के खेलप्रेमियों की भावना से जुड़ा है। इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी पूरे मनोयोग से जुट जाये। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी को अवगत कराया कि टूर्नामेंट का आयोजन महाविद्यालय के हॉकी मैदान पर 26 से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा जिसमें देश की 14 नामचीन टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी के द्वारा प्राप्त अमूल्य सुझाव पर विचार किया जायेगा। आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया से लगातार दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं और  टूर्नामेंट डायरेक्टर व ऑफिसियल एवं अंपायर की भी नियुक्ति हो गई है। हॉकी मैदान की देख रेख नियमित रूप से की जा रही है और बेहतर टूर्नामेंट हो सके इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने भी आवश्यक सुझाव दिए। बैठक का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार  चौहान ने किया। 
    इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह,प्रो0 अरविन्द द्विवेदी,प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी,जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि शाबान अली, डॉ अजय सिंह पिंकू,डॉ अनुज सिंह,हारिस बिन खालिद,इकबाल फ्लावर, सोमेंद्र विक्रम सिंह,डॉ अनामिका सिंह,डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ जितेन्द्र कुमार,जकी अहमद, मोहम्मद हसन कुरैशी, डॉ एम पी तिवारी,डॉ राकेश चन्द्र व डॉ प्रांजल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

You can share this post!

कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने की सामाजिक सौहार्द कायम रखने की प्रार्थना

आई०सी०ए०आर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं सेवा संबंधी विसंगति को लेकर देशव्यापी एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments