- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के बारे में अपमानजनक बातें करने वाले नरसिंह नंद के विरुद्ध जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी कोतवाली देहात को दिया
बिजनौर
कोतवाली देहात जिला बिजनौर के जिला अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोकदल इमरान कुरैशी जिला पंचायत सदस्य।के नेतृत्व में हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के बारे में अपमानजनक बातें करने वाले नरसिंह नंद के विरुद्ध जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी कोतवाली देहात को दिया ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जो देश का माहौल खराब करना चाहता है उसके खिलाफ एन एसए की कार्यवाही होनी अति आवश्यक है ज्ञापन में आगे कहा गया है कि उपरोक्त व्यक्ति के बयान से मुस्लिम समाज के लोगों को ठेस पहुंची है आगे कहा गया कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने दुनिया में आने के बाद भाईचारे का पैगाम दिया था जबकि ऐसे लोग भाईचारे को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं इस तरह के लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना फहीम जिला अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोकदल इमरान कुरैशी जिला पंचायत सदस्य मुफ्ती रफत मुफ्ती सोहेल मुफ्ती अब्दुल कादिर कारी नईम हाफिज हसीनुद्दीन इदरीश कुरैशी नसीम कुरैशी शमशाद अंसारी जावेद एडवोकेट प्रधान इमरान कुरैशी प्रधान अनीस अहमद प्रधान फैसल प्रधान दानिश अंसारी इकरार प्रधान नसीम प्रधान जावेद एडवोकेट मुकीम कुरैशी बबलू कुरैशी मुकील कुरैशी रियासत मंसूरी तस्लीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comment