- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
डिबाई/बुलंदशहर
मां की ममता को किसी महिला ने पाप छुपाने के लिए किया कलंकित
नवजात शिशु को मौत के मुंह में फेंककर महिला हुई फुर्र।
डिबाई खुर्द में मिलीं नवजात बच्ची,नवजात को पालन पोषण के लिए भमरूआ की महिला ने लिया गोद,जख्मी हालत में नवजात को इलाज के लिए लेकर रवाना
.(विकास त्यागी/राजेन्द्र सिंह) डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव डिबाई खुर्द में सुबह करीब पांच बजे पंचायत घर के सामने नवजात शिशु को गांव की महिला ने कुत्ते से बचाया और अपने घर ले गयीं जैसे ही नवजात बच्ची की खबर क्षेत्रवासियों को लगीं नवजात को देखने के लिए आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गयें और डाक्टरों से जख्मी बच्ची का इलाज कराया। जिस महिला को नवजात बच्ची मिली थी उसने अपनी रिश्तेदार कविता पत्नी दानवीर निवासी भमरूआ को पालन पोषण के लिए दे दिया। कविता ने नवजात शिशु मिलने पर ग्रामीणों को मिठाई बाटीं और डाक्टरों से नवजात बच्ची के इलाज कराने का परामर्श किया।डाक्टर ने बच्ची को दिल्ली अरवन अस्पताल सफदरजंग अस्पताल इलाज कराने का सुझाव दिया। कुत्ते ने सीधे हाथ के खबे पर काटकर जख्मी कर दिया है। कविता अपने परिवार के साथ नवजात को इलाज के लिए गाड़ी से दिल्ली लेकर रवाना हो गयी है। क्षेत्र में इस मामले को लेकर चर्चाओं बाजार गर्म रहा दिनभर।
0 Comment