Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

लुधियाना में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड:रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े,

लुधियाना में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड:रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग

लुधियाना में आज दुगरी रोड लिबड़ा बस स्टैंड के पास एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। छापेमारी का पता चलते ही आसपास के की स्पा सेंटरों में भी हड़कंप मच गया। कई स्पा सेंटरों के मालिक अपने-अपने स्पा सेंटर बंद करके भाग गए। पुलिस ने वाइट हैवन स्पा सेंटर पर दबिश दी है। इसी तरह ताजपुर रोड पर भी एक होटल में रेड हुई।

छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर का रिकार्ड चेक किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने कुछ लोगों को युवतियों के संग रंग-रलियां मनाते हुए काबू किया है। कुल कितनी लड़कियां और लड़के पकड़े हैं, अभी आधिकारिक रूप से पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी।

ऑनलाइन होती लड़कियों की बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के अलग-अलग थानों की पुलिस ने वाइट हैवन स्पा सेंटर पर रेड की। पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन लड़कियों की बुकिंग करके स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम किया जा रहा है। इलाके में रहने वाले लोगों ने भी पुलिस से इसकी शिकायत की थी। लोगों की शिकायत के बाद ही पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड की गई।


फोन कॉल पर होती ग्राहक से सेटिंग

सूत्रों के मुताबिक, पता चला है कि ग्राहक के साथ स्पा सेंटर का मैनेजर फोन पर ही ग्राहक से सेटिंग कर लेता था। ग्राहक को ऑनलाइन विदेशी लड़कियों की तस्वीरें भेज दी जाती थी। ग्राहक से स्पा सेंटर का मैनेजर एंट्री करीब 1 हजार रुपए लेता। रजिस्टर पर मैनेजर स्पा सर्विस लिखता था, लेकिन बंद कमरे में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बोली लगती थी।


पुलिस ने स्पा सेंटर मैनेजर को भी पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह विदेशी लड़कियां कहां से मंगवाता है और शहर में किन जगहों पर वह लड़कियां सप्लाई होती है। स्पा सेंटर से काबू किए लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लिया

थाना पीएयू के एसएचओ रजिंदर सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रर चेक किया गया है। बाकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर में लगा डीवीआर कब्जे में ले लिया है।

ताजपुर रोड के होटल में पुलिस की रेड

इसा तरह जिला पुलिस ने ताजपुर रोड पर स्थित होटल करोज-इन में बाद दोपहर रेड की। रेड पड़ते ही होटल के कमरों में ठहरे युवत-युवतियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी ली जिसमें पुलिस ने दो लड़कियां व चार लड़के आपतिनजक हालत में मिले। लड़कों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

थाना डिवीजन नंबर 7 के SHI भूपिंदर सिंह ने बताया कि होटल करोज इन में पुलिस की तरफ से रूटीन चेकिंग की गई थी। कमरों में रह रहे लोगों से पूछताछ की गई। जो लड़के लड़कियां पकडे थे उन सभी की आयु भी 18 साल से ऊपर थी।

You can share this post!

बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए चेतावनी, लागू होने जा रहा ये नियम, हर हाल में करना होगा पालन

एक दिन में वजन कैसे बढ़ जाता है

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments