- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
लापरवाही, विलम्ब या उदासीनता स्वीकार नही होंगीःकमिष्नर
बस्ती। कमिष्नर अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में विकास कार्यो की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, संतकबीरनगर आलोक कुमार, सिद्धार्थनगर राजागड़पति आर., सीडीओ सार्थक अग्रवाल, संतकबीरनगर जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुॅचे, इसके लिए विकास कार्यो का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अतिआवष्यक है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही, विलम्ब या उदासीनता स्वीकार नही होंगी। बैठक में पी.एम. सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जलजीवन मिशन, फेमिली आईडी, 15वॉ वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, नई सड़को का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम निर्माण की प्रगति पर असंतोश व्यक्त किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिष्चित करें। उन्होने बाढ से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ से संबंधित समस्त आवष्यक तैयारिया पूर्ण कर ली जाय।
उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन, आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त षिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व नियमानुसार निस्तारण करें। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। इसमें उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, मुख्य अभियन्ता विद्युत विजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत प्रशान्त सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जलनिगम महेन्द्र राम, अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ सुरेन्द्र मोहन वर्मा, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, उप श्रमायुक्त बी.एम शर्मा, तीनों जिलों के सीएमओ डा. राजीव निगम, डा. रामानुज कन्नौजिया, डा. रजत कुमार चौरसिया, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, एलडीएम आर.एन. मौर्या सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comment