Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

लापरवाही बरतने में दो दारोगा व तीन कांस्टेबल को किया निलंबित

 लापरवाही बरतने में दो दारोगा व तीन कांस्टेबल को किया निलंबित

UP Police उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब आईपीएस दीक्षा शर्मा ने हल्का इंचार्ज दारोगा हरिद्वार प्रसाद और बीट कांस्टेबल प्रेमशंकर दारोगा समेत तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दोनों को वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

लापरवाही बरतने में दो दारोगा व तीन कांस्टेबल निलंबित

इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुए थे दो वीडियो

एक मौदहा व दूसरा शहर के भिलावां मुहल्ले का

इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुए दो वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने दो दारोगा सहित तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। प्रचलित वीडियो में एक मौदहा का है जहां खुलेआम दुकान में गांजा की बिक्री हो रही थी और दूसरा वीडियो मुख्यालय के भिलावां इलाके का है। यहां जुएं के फड़ में कई जुआरी हार-जीत की बाजी लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची है।

मौदहा कस्बा के मंडी क्षेत्र में एक दुकान में खुलेआम गांजा की बिक्री के वीडियो शनिवार से इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हो रहे थे। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण की जांच के बाद दोषी मिले हल्का इंचार्ज दारोगा हरिद्वार प्रसाद और बीट कांस्टेबल प्रेमशंकर पांडेय को निलंबित कर दिया है। दूसरा वीडियो मुख्यालय के भिलावां मुहल्ले का है।

यहां यमुना नदी किनारे जुए के फड़ में छह से अधिक लोग बैठकर रुपयों की बाजी लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस प्रकरण में भी जांच के बाद हल्का इंचार्ज शाहजहां अली, कांस्टेबल नरेंद्र व शमशाद को निलंबित किया गया है।

कस्बे में काफी समय से मुख्य मार्ग फत्तेपुर के नजदीक गुमटी से माया द्वारा गांजा बेचा जा रहा था। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुआ था। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि माया पत्नी स्व. कैलाश को लगभग 450 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

You can share this post!

गैंगस्टर एक्ट सहित 12 मुकदमे, गाजियाबाद की झुग्गियों में मचाया तांडव; कौन है पिंकी चौधरी?

गाजियाबाद में नगर निगम दस्ता लेकर दुकान तोड़ने पहुंचा:700 दुकानदार दुकान बंद करके सड़कों पर उतरे, दावा- 1937 से चल रही हैं दुकानें

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments