- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ से हापुड़ पहुंचने पर हरीश हुंण, का हुआ स्वागत,
हापुड़: लखनऊ से हापुड़ पहुंचने पर हरीश हुंण का भारतीय किसान यूनियन के 'लोकहित' के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी देवेंद्र सिंह बाना, नेतृत्व मैं समस्त भारतीय किसान यूनियन 'लोकहित' परिवार द्वारा लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुंण का भव्य स्वागत किया गया,हरीश हुंण को आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए लोकदल का पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कार्यालय कैंप हापुड़ में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया, इस मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन "लोकहित" के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बाना, ने कहा कि अब किसान अपने वोट की ताकत से अपने हाथ में कलम लेकर अपना मुकद्दर खुद लिखेंगे,
ज्ञात रहे कि हरीश हुंण, को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था, जिसको लेकर लखनऊ, से हापुड़, आने पर स्वागत हुआ,
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
0 Comment