Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

लक्ष्मी को सीधे हाथ में नहीं लेते इसलिए एसडीएम सदर,

लक्ष्मी को सीधे हाथ में नहीं लेते एसडीएम सदर, 

जिला औरैया ने व्यवस्था कर रखी है...जिस सीट पर बैठते हैं उसमें दराज है...इस दराज में लिफाफा लेना पसंद करते हैं...बाकी CCTV 15 जून 2024 का है लेकिन मामला बहुत ही गंभीर है... सीसीटीवी फुटेज या स्पष्ट हो रहा है कि किस तरीके से तहसीलों में भ्रष्टाचार व्याप्त है एसडीएम और तहसीलदार की मिली भगत किस तरीके से खेत खतौनी और जमीनों के कारोबार में  पूरी तरीके से लिप्त है....औरैया -उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह का लिफाफा लेते हुए वीडियो वायरल। उनके ही कार्यालय के सीसीटीवी में लिफाफा लेते हुए कैद हुआ वीडियो। उनके ही किसी कर्मचारी ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर किया वायरल।मंडी सचिव द्वारा लिफाफे को मेज की रैक में रखा गया। उप जिला अधिकारी ने मंडी सचिव के जाते ही लिफाफे को जेब में रखा।मंडी सचिव ने लिफाफे को रखने के बाद सब के हाथ जोड़ और बाहर निकल गए।एसडीएम साहब ने लिफाफे को धीरे से जेब में रखा और चल दिए। एसडीएम साहब इतने ईमानदार हैं कभी भी लिफाफे को सीधे हाथ में नहीं लेते हैं।वीडियो वायरल होने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।कार्यालय में ही लिफाफे का खेल कर्मचारियों ने ही सीसीटीवी किया वायरल।अधिकतर विवादों में रहते हैं एसडीएम औरैया राकेश कुमार सिंह। कभी-कभी छुट्टी के दिन भी न्यायालय लगाकर कर देते हैं आदेश।लिफाफे बाजी का वीडियो वायरल होने के बाद कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं। सदर तहसील में तैनात है उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर खुलेआम ऑफिस में बैठकर लिफाफे बाजी से बट्टा लगा रहे हैं उप जिलाधिकारी औरैया राकेश कुमार सिंह।

You can share this post!

राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किए गएःडा. वीके वर्मा

टोल प्लाजा मेरठ पर हुई बड़ी कार्रवाई।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments