Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

लोकसभा चुनाव में पीलीभीत सीट पर चुनाव से पहले ही रोचक मामला

लखनऊ

लोकसभा चुनाव में पीलीभीत सीट पर चुनाव से पहले ही रोचक मामला हो गया है। चर्चा था कि सपा यहां से वरुण गांधी को टिकट दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ..........सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर सुर्खियों में रहे भाजपा के दिग्गज सांसद वरुण गांधी पीलीभीत से ही मैदान में उतरेंगे। भले ही भाजपा ने अब तक उनके नाम की घोषणा नहीं की है, मगर उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन चार सेट में पर्चे खरीदकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। वरुण गाँधी के ने कल अपने निजी सचिव के जरिये 4 सेट नामांकन पत्र खरीदने के बाद चर्चा और अटकले तेज हो गई है। हालांकि इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा से टिकट न मिलने पर भी वह पीलीभीत लोकसभा सीट से ही भाग्य आजमाएंगे। उधर, गठबंधन की ओर से सपा ने पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार को टिकट दिया है, ऐसे में पीलीभीत की सियासी गतिविधियों पर राजनीतिक दलों की नजर टिकी हुई है। पीलीभीत लोकसभा चुनाव 2009 और 2019 फतह कर चुके वरुण गांधी यहां से तीसरी बार भाग्य आजमाने की तैयारी में हैं।

You can share this post!

मथुरा में कमलकांत उपमन्यु बसपा से प्रत्याशी बने

आज़मगढ़ व लालगंज में IT की छापेमारी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments