- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
हापुड़
लू प्रकोप से निपटने को तैयार हापुड़- जिला आपदा विशेषज्ञ
हापुड़ अनुज चौधरी
हापुड़(सू0वि0)2अप्रैल2024। लू प्रकोप एवं सम्भावित अग्निकांड को दृष्टिगत रखते हुए जिला आपदा विशेषज्ञ, गजेंद्र सिंह बघेल, ने कलेक्टरेट में लगे सभी अग्निशमन यंत्रों, फायर होज, एवं अन्य उपकरणों की जांच की, जाँच के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा संचालित पम्प एवं पाइप लाइन का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया,l
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हापुड़ ने लू से बचाव हेतु तैयारी शुरू कर दी है,
लू प्रकोप के प्रभावों को न्यून करने हेतु जनपद के सभी मुख्य विभागों एवं अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़ की अध्यक्षता में मार्च माह में ही बैठक सम्पन्न कर ली गयी है।
अग्निशमन उपकरणों के समुचित रख रखाव एवं संचालन हेतु आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह, नाजिर सदर, श्री राहुल चौधरी एवं विभागीय सहायक शहजाद चौधरी, अनिल आदि के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया गया l साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों एवं विद्युत व्यवस्था से जुड़े अनिल को भी निर्देशित किया गया है कि परिसर में जगह- जगह लगे उपकरणों संचालित करते रहे ताकि समय पड़ने पर सभी उपकरण ठीक से काम कर सके l
उन्होने बताया है कि शासन द्वारा प्राप्त लू के पोस्टर विभागों एवं ग्राम पंचायत आदि में लगाए जा रहे हैं और आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है l इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर लगे पेयजल उपकरणों, प्याऊ आदि को संचालित किया जा रहा है l
0 Comment