- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
क्या स्वर्ग से आकर कोई अपने वाहन का टांसफर भी कर सकता?
-आरटीओ में हो रहा वाहन तबादले के नाम पर फर्जीवाड़ा,लक्ष्मी दीजिए आपके नाम मरे हुए व्यक्ति का वाहन कर देंगे
-फर्जी आधार, फर्जी पहचान पत्र लगाकर कर दिया जा रहा है, वहन का तबादला
बस्ती। श्रीराजपूत करणी सेना के पूर्वांचल प्रवक्ता चंद्रेश प्रताप सिंह ने सीएम, परिवहन आयुक्त और डीएम गोरखपुर को लिखा कि आरटीओ कार्यालय/कर पंजीयन गोरखपुर की मिली भगत से बहनोई का वाहन किसी और के नाम तबादला कर दिया, जबकि बहनोई अब इस दुनिया में नहीं है। फिर भी वाहन संख्या यूपी53वी-0725 को फर्जी पहचान पत्र लगाकर फर्जी व्यक्ति के द्वारा अन्य के नाम टांसफर कर दिया। लिखा कि उनके भांजा प्रशात कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि गीडा स्थित आरटीओ कार्यालय गया, ताकि मृतक पिता का वाहन टासंफर करवा सके, लेकिन पता चला कि उक्त वाहन संख्या 17 अक्टूबर 24 को ही किसी आषुतोश मिश्र पुत्र उमेश चंद्र मिश्र के नाम टासंफर हो गया। सवाल उठ रहा हैं, क्या कोई वाहन स्वामी स्वर्ग से उतर कर अपने वाहन का टांसफर किसी व्यक्ति के नाम कर सकता है, लेकिन ऐसा आरटीओ कार्यालय एवं कर पंजीयन गोरखपुर ने किया। इससे पता चलता है, कि आरटीओ कार्यालय/कर पंजीयन गोरखपुर में कोई भी व्यक्ति किसी का भी वाहन अपने नाम टांसफर करवा सकता हैं, बषर्ते इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसा बस्ती के प्रषांत कुमार सिंह के मृतक पिता के साथ हुआ। यह हैरान रह गए, जब इन्हें पता चला कि उनके मृतक पिता का वाहन फर्जी कागजात लगाकर किसी और के नाम कर दिया गया। जब प्रशांत ने फर्जी टांसफर का कागजात मांगा तो उस पर जानकारी ना मांगने का दबाव बनाया जा रहा धमकाया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है, कि जब मुख्यमंत्री के जिले में इस तरह का फर्जीवाड़ा हो रहा है, तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा। पत्र में इस फर्जीवाड़े में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
0 Comment