Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

क्या कोई भ्रष्ट बाबू इतना भी ताकतवर हो सकता? -आखिर अधिकारियों के सामने कौन सी ऐसी मजबूरी है, जो बाबू का पटल तक नहीं बदल सकते

क्या कोई भ्रष्ट बाबू इतना भी ताकतवर हो सकता? -आखिर अधिकारियों के सामने कौन सी ऐसी मजबूरी है, जो बाबू का पटल तक नहीं बदल सकते

-क्या बाबू व्यवस्था से उपर हो गया, या फिर उसके जैसा कोई कमाउपूत नहीं

-धरना प्रदर्षन और डीएम से मिलने के बाद अब सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कमिष्नर से मिला

बस्ती। बार-बार एक आम आदमी सवाल उठाता है, कि क्या भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर 2027 में जनता के पास जाएगी? भ्रष्टाचार चरम पर है, यह तो आम बात होगई, लेकिन क्या को कोषागार का भ्रष्ट बाबू इतना भी ताकतवर हो सकता है, कि उसका पटल बदलने के लिए किसी अधिकारी हिम्मत ही नहीं। जनता ऐसे सुषासन को नए सिरे से खारिज करती है, और कहती है, कि योगीजी 2027 में हार का सामना करने के लिए तैयार रहिए। क्यों कि जनता आपके षासनकाल से तस्त्र हो चुकी है। किसी की कोई सुन ही नहीं रहा। जब अधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष की नहीं सुन रहे हैं, तो रिटायर्स कर्मियों की क्या सुनेगें? इस बाबू का पटल बदलने के लिए  सेवा निवृत्ति कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ा। फिर भी प्रषासन ने नहीं सुनी। निराष होकर मंगलवार को सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बस्ती का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के नेतृत्व में आयुक्त बस्ती से मिला और पेन्शनरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र उनके निस्तारण की मांग की। आयुक्त ने गम्भीरता से प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गयी बातों को सुना और तुरन्त डीएम से दूरभाष पर बात भी किया।

बता दें कोषागार कार्यालय में कार्यरत भूपेश विश्वकर्मा द्वारा आये दिन पेन्शनरों को परेशान किया जाता है। पारिवारिक पेन्शन स्वीकृत कराने में अनावश्यक प्रपत्रों की मांग करना, पेन्शनरों, पारिवारिक पेन्शनरों का उत्पीणन करना, उनके साथ अशोभनीय व्यवहार करना उनकी कार्यशैली में शामिल है। पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए विश्वकर्मा के पटल परिवर्तन की मांग एसोसिएशन द्वारा की गई थी, परन्तु मुख्य कोषाधिकारी, जिलाधिकारी ने अभी तक पटल परिवर्तन नही किया। इससे आहत होकर आज प्रतिनिधिमंडल को मंडलायुक्त से मिलना पड़ा। जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त किया है कि डीएम, आयुक्त के निर्देश का पालन अवश्य करेंगे और समस्याओं का समाधान होगा। आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नरेन्न्द्र बहादुर उपाध्याय, जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, प्रेम शंकर लाल, श्रीवास्तव, सुनील कुमार पान्डेय, इं देवी प्रसाद शुक्ल, सुरेश धर दूबे, अंगिरा प्रसाद चौधरी, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सुरेन्द्र नाथ उपाध्याय, राम शब्द पान्डेय, मीडिया प्रभारी एल के पान्डेय, श्रीगोपाल तिवारी, रामधीरज यादव, रामदुलारे, मो. कमाल, जंग बहादुर, मेंहीलाल, इं राम चन्द्र शुक्ल, ओंम प्रकाश श्रीवास्तव, ओंम प्रकाश मिश्र आदि बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे।

You can share this post!

अहीर होता तो कोतवाल होता, लेकिन क्या करें?

हर व्यक्ति को अस्थमा के प्रति सचेत होना चाहिएः डा. प्रमोद

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments