Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

कितने तरह के होते हैं ट्रैफिक चालान? यकीनन नहीं जानते होंगे इसका जवाब

कितने तरह के होते हैं ट्रैफिक चालान? यकीनन नहीं जानते होंगे इसका जवाब

अगर आप सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन नहीं करते तो चालान होता है. क्या आपको पता है ट्रैफिक चालान कितनी तरह के होते हैं? चलिए जानते हैं.

सड़कों पर गाड़ी पर चलाते वक्त आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है. अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो चालान काट दिया जाता है.

ट्रैफिक नियमों के अलावा आपके पास गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस भी होना भी जरूरी है. इनके बिना भी आपका चालान कट जाता है.

क्या आपको पता है ट्रैफिक चालान कितने तरह के होते हैं? यानी कितने तरीकों से ट्रैफिक चालान किए जा सकते हैं.

आपको बता दें कि तीन तरह के ट्रैफिक चालान होते हैं. इनमें ऑन द स्पॉट चालान, नोटिस चालान और कोर्ट के द्वारा चालान किए जाते हैं.

ऑन द स्पॉट चालान तब काटा जाता है, जब किसी चालक को नियम तोड़ते हुए पुलिस तुरंत पकड़ लेती है. इसके बाद तुरंत ही आपको चालान की रसीद दे दी जाती है.

नोटिस चालान उन वाहन चालकों के होते हैं, जो सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त नियम तोड़ते हैं, लेकिन पुलिस पकड़ नहीं पाती. ऐसे लोगों की गाड़ियों के नंबर नोट करके उनके घर पर चालान भेजे जाते हैं. इनमें चालान भरने के लिए आपको कुछ टाइम दिया जाता है.

कोर्ट के द्वारा चालान गंभीर अपराध में किए जाते हैं. जैसे कोई शराब पीकर गाड़ी चला रहा हो या फिर किसी परमिट का उल्लंघन कर रहा हो. ऐसे चालान कोर्ट द्वारा ही तय किए जाते हैं. इनमें जुर्माना कोर्ट जाकर ही भरना पड़ता है.

You can share this post!

अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है.'

ट्रैफिक पुलिस आपस में बांट रहे थे पैसे... CCTV सामने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments