Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

कार्रवाही रजिस्टर में हेराफेरी की संभावना को लेकर दिया ज्ञापन

कार्रवाही रजिस्टर में हेराफेरी की संभावना को लेकर दिया ज्ञापन


बस्ती। वाद विवाद, जूता चप्पल, हंगामा और आरोप प्रत्यारोप के बीच समाप्त हु ए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक को लेकर 27 जिला पंचायत सदस्य कमिशनर और डीएम को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में संभावना जताई गई कि जिला पंचायत अध्यक्ष और एएमए मिलकर कार्रवाई रजिस्टर में हेराफेरी कर सकते हैं, क्यों कि कार्रवाई रजिस्टर मांगने के बाद भी इन लोगों ने सदस्यों के सामने नहीं रखा। सदस्यों ने कहा कि किसी भी दशा में कार्रवाई की पुष्टि ना कराई जाए। चेतावनी के लहजे में कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सदस्य स़क्षम न्यायालय में जा सकते है। कहा गया कि कार्रवाई रजिस्टर की मांग करते ही अध्यक्ष भड़क उठे। यह भी कहा कि पिछले चार सालों में एक बार भी कार्रवाई रजिस्टर को सदस्यों के सामने नहीं रखा गया, जिससे पता चलता हैं, अध्यक्ष और एएमए मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। जिन लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, उनमें गिल्लम चौधरी, शंकर प्रसाद यादव, जटाशंकर सिंह, कंचन, नीरा सिंह, प्रियंका यादव, अमृता सिंह, उर्मिला, ज्योति सिंह, खुशबू जायसवाल, राजबहादुर, असलम खां, कुमारी यादव, मुराती देवी, गीता देवी, गुड़िया देवी, अंजुला देवी, मालती, नौसाद अहमद, जवाहरलाल, लवकुश, सुरेश, राजेश चौहान, मो, खुर्शिद अबुबकर सहित अन्य शामिल रहे। जिला पंचायत के लोगों और जानकारों का कहना कि अगर जिला पंचायत सदस्य टाईट रहते तो अध्यक्ष को झुकना पड़ता। कहना गलत नहीं होगा कि जिला पंचायत को बर्बाद करने में एएमए, इंजीनियर्स, जेई, बाबू, अध्यक्ष, ठेकेदार और जिला पंचायत सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान है। इन लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि अगर इस बार सदस्य नहीं पलटे तो अध्यक्ष और एएमए सहित एई और जेई को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

You can share this post!

एक और विधायक निकला बलात्कारी, मुकदमा दर्ज

निकला जूता चप्पल, अध्यक्ष भागे, विधायकगण भागे, एएमए भागे, अधिकारी भागे!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments