Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

केरल राज्यपाल के घर की राह में जलभराव

केरल राज्यपाल के घर की राह में जलभराव 

मुकेश कुमार 

ऊंचागांव : विकासखंड क्षेत्र के गांव गेशुपुर मे सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान दौरे पर अपने गृह जनपद क्षेत्र में आने वाली 14 तारीख सोमवार को आएंगे। जानकारी देते हुए आरिफ मोहम्मद खान के भतीजे व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राफे मोहम्मद खान ने बताया कि गवर्नर आरिफ मौहम्मद खान गांव सहित क्षेत्र में कई निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सोमवार को पहुंचेंगे। राज्यपाल के दौरे के लिये प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्यपाल के गांव बरवाला मार्ग से पहला गांव गेसूपुर के रास्ते में मौजूद जलभराव व गड्ढों को मिट्टी से भरकर लीपा पोती कर दी है। जबकि मार्ग में भरा पानी अभी भी राहगीरों को मुहॅ चिढा रहा है। राहगीरों का कहना है कि माननीय के आने की खबर से शायद इस मार्ग का कायाकल्प हो जायेगा। लेकिन प्रसासनिक आला अधिकारियों के जलभराव व गड्ढों की समस्या को लेकर हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां का सोमवार को दौरा है। राज्यपाल के दौरे नजदीक होते हुए भी गांव गेशूपुर में दौरे वाले मुख्य रास्ते पर जलभराव और गड्डे हो चूके है। राज्यपाल के दौरे के नजदीक होते हुए , दूसरी तरफ प्रशासनिक आला अधिकारियों ने जलभराव और गड्डे की तरफ से आंखें मूंदे हुए हैं। जलभराव और गड्ढों की समस्या काफी लम्बे समय से बनी हुई है। सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां गांव फरीदा बांगर में आयोजित बाबा साहब अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण और सभा आयोजित कर क्षेत्रवासियों को संबोधित करेंगे। दौरे के नजदीक होते हुए भी जलभराव और गड्ढों की समस्या का समाधान नहीं होना हैरानी की बात है। स्थानीय आम जनता गांव में हुए जलभराव से लगातार जूझ रही। और आने जाने वाले राहगीर भी अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। राज्यपाल के दौरे के नजदीक होने के बावजूद गांव गेशुपुर में जलभराव और गड्ढों की समस्या को लेकर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।

You can share this post!

ज्योति प्रजलित कर महाकाली का आयोजन

चट्टान के नीचे दबने से 7 मजदूरों की मौत

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments