Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

केरल की 82 साल की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है.

केरल की 82 साल की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को बड़ी चतुराई से निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 72 लाख रुपये उड़ा लिए.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि 23 अगस्त को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन से फोन आया. ठग ने महिला को अपनी पहचान CBI अधिकारी के रूप में बताई. फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने महिला को बताया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. इसके अलावा महिला पर कई अन्य आरोप भी लगाए. यह सुनकर महिला घबरा गई. इसके बाद महिला से कहा गया कि जब तक जांच चल रही है, वह उनका सहयोग करे. इसके बाद महिला को फर्जी दस्तावेज दिखाकर डिजिटली अरेस्ट किया गया और फिर गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई.

You can share this post!

प्रेमी की गर्दन कटवाकर सिर थैले में रखकर साथ ले गई प्रेमिका, भाई के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 4 PPS समेत नौ इंस्पेक्टर हुए इधर-उधर; पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments