Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

क्रैचों को आंगनवाड़ी में मर्ज कर क्रेच कर्मियों का वेतन घटाकर आधा करने के खिलाफ

क्रैचों को आंगनवाड़ी में मर्ज कर क्रेच कर्मियों का  वेतन  घटाकर आधा करने के खिलाफ बाल भवन सैक्टर 23 में शुरू की गई भूख  हड़ताल का आज तीसरा दिन ।18 मार्च को होगी हड़ताल। 


चण्डीगढ़ 14 मार्च 2024 - क्रैचों को आंगनवाड़ी में मर्ज कर क्रैच कर्मियों का वेतन घटाकर आधा करने, उस पर भी वेतन का भुगतान न करने तथा मिल रहे वेतन को प्रोटेक्ट करने व बाल सेविकाओं व सहायिकाओं को अन्य कर्मिचारियों की तर्ज पर सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभागों में समाहित करने की माँग को लेकर कर्मचारियों ने 11 मार्च 2024 को 10:00 बजे से बाल भवन सेक्टर 23 के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी । आज चौथे दिन भूख हड़ताल में मधु बाला, सोनिया,ज्योति रानी, रीता मौर्या,सुशमा, परमजीत कौर बैठे । इससे पहले 7 मार्च को महिला दिवस को शोषण विरोधी दिवस के तौर पर मनाया गया। फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़  की उप  प्रधान रेखा शर्मा ने कर्मचरियों को  हार डाल कर भूख  हड़ताल में बैठाया।तथा शाम को यूनियन की उप प्रधान रेखा गोरा ने जूस पिला कर उठाया।कल सुबह अन्य 6 कर्मचारी बैठेंगे। इस मौके पर फेडरेशन आफ यू टी इंप्लाईज एन्ड वर्कर चंडीगढ़ के वरिष्ठ उप प्रधान राजेंद्र कटोच, संयुक्त सचिव बिहारी लाल, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी मेंबर रेखा गोरा, वाटर सप्लाई के प्रधान हरपाल सिंह भी उपस्थित थे । भूख हड़ताल पर बैठी परमजीत कौर इस दौरान बेहोश हो गई,जिन्हें शीघ्र अस्पताल ले जाया गया। इस मौके पर की गई रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस बात पर चिंता जताई कि केन्द्र सरकार की नीतियों की बात करके चण्डीगढ़ प्रशासन ने 1962 से भारतीय बाल-कल्याण परिषद के अधीन चल रहे क्रैचों को आँगनवाड़ी में मर्ज कर यूटी कर्मियों के बराबर पूर्णकालिक काम कर रहे वेतनमान तथा डी सी रेट ले रहे कर्मियों का वेतन आधे से भी ज्यादा घटाकर उनको आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं के बराबर मानदेय में लाकर खड़ा कर दिया। कर्मचारियों का वेतन मनमर्जी तथ दनसे कोई कन्सैंट लिये  बिना ही घटा दिया गया। क्रैचों में आंगनवाडी के बोर्ड लगाये गये। काउन्सिल की करोड़ों रूपये की प्रोपर्टी समाज कल्याण विभाग के हवाले कर दी गई तथा फिक्स व बचत खाते में पड़े 8 करोड़ से अधिक पैसों को भी इधर-उधर करने की कोशिश की जा रही है तथा क्रैच कर्मियों को घटाया गया। जनवरी महिने का वेतन भी अभी तक नहीं दिया गया। फैड़रेशन की मीटिंग में इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि भारत सरकार की नीतियों की आड़ लेकर कर्मचारियों का वेतन घटाकर आधे से भी कम करना कौन सी नीति है। क्रैच कर्मचारी लगातार उन्हें अन्य विभागों में भेजने व वेतन बरकरार रखने की माँगों को लेकर संघर्ष व रैलियाँ तथा प्रर्दशन कर रहे हैं तथा प्रशासक महोदय, प्रशासक के नवनियुक्त सलाहकार गृहसचिव तथ सचिव समाज कल्याण विभाग व निदेशक समाज कल्याण विभाग को दर्जनों ज्ञापन दिये गये लेकिन कर्मचारियों की समस्या हल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारी प्रशासक महोदय व प्रशासक के सलाहकार को भी गलत तथ्य पेशकर समस्या को और पेचीदा कर रहे हैं। इसलिए फैड़रेशन अब इस मुद्दे पर आर पर की लड़ाई करने को तैयार है।माँगो पर प्रशासन का रवैया नकारात्मक बना है 7 मार्च को महिला शोषण विरोधी दिवस मनाया। इसी कड़ी में 14,15 ,16,17 मार्च को सभी राजनीतिक पार्टियों ,सांसद ,पार्षदों व रेजिडेंट वेलफेयर के सदस्यों को सामूहिक तौर पर ज्ञापन दिया जाएगा उसके बाद  18 मार्च को सभी विभागों में हड़ताल करने तथा गर्वनर हाऊस तक मार्च करने का ऐलान किया जाएगा। जिसका सभी सबंधित अधिकारियों को नोटिस भेज दिया है तथा सभी विभागों में मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है।   

You can share this post!

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई।

संकल्प से सिद्धि–भाजपा नीव पत्थर ही नहीं रखती हैं बल्कि कार्य को पूरा भी करती है।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments