Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

कौन सी नौकरी थी जो बच्ची रात में मांगने गई थी', सपा नेता जूही सिंह ने की नार्को टेस्ट की

कौन सी नौकरी थी जो बच्ची रात में मांगने गई थी', सपा नेता जूही सिंह ने की नार्को टेस्ट की मांग

Kannauj Rape Case: कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अब सपा नेता जूही सिंह ने जांच की मांग की है.

समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को कन्नौज जिले में 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार के प्रयास के आरोप में सोमवार (12 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी की नेत्री जूही सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. 

सपा नेत्री जूही सिंह का कहना है, "यह समाजवादी पार्टी के एक पुराने नेता पर आरोप है. मैंने अभी एसपी की बाइट सुनी है. लड़की 15 साल की थी. तो वह किस तरह की नौकरी की तलाश में थी? वे नवाब सिंह को काफी समय से जानते थे." काफी देर तक उन्होंने सुबह फोन किया था, इसलिए रात में अचानक 112 नंबर भी डायल हो जाता है, इसलिए अगर लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है, तो लड़की को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा, हम नार्को टेस्ट की मांग करते हैं. हम किसी पर वास्तविक आरोप लगाने से पहले ठोस सबूत की भी मांग करते हैं. न्याय सबके साथ करना होगा."

सपा नेता जूही सिंह ने की नार्को टेस्ट की मांग

सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि कौन सी नौकरी थी, जो पंद्रह साल की बच्ची रात में मांगने गई थी. सुबह उसके बुआ से भी बात हुई है. मैं चाहती हूं  कि जिसके खिलाफ आरोप गलत लग रहे हो उसके साथ न्याय हो. सपा नेता जूही सिंह ने इसमें नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. 

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद क्या बोले?

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'कल रात करीब 1.30 बजे यूपी 112 पर एक कॉल आई, जिसमें एक लड़की ने बताया कि उसके कपड़े उतार दिए गए हैं और मारपीट की कोशिश की गई है.' इस पर तत्काल मौके पर पहुंची कन्नौज पुलिस ने लड़की को बचा लिया और आरोपी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि वह अपनी मौसी के साथ नवाब सिंह यादव के घर पहुंची थी. उसे बताया गया था कि उसे नौकरी के लिए वहां रहना होगा."




You can share this post!

नवजात का खतना करवा रहे थे. इसी दौरान गलत नस काटने से नवजात की मौत

हर घर तिरंगा तो ठीक है, लेकिन क्या रात में भी इसे छत पर छोड़ा जा सकता है?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments