Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

कमिश्रनर और डीएम के निरीक्षण में आल इज ओके मिला

कमिश्रनर और डीएम के निरीक्षण में आल इज ओके मिला

बस्ती। कमिश्रनर अखिलेश सिंह एवं डीएम रवीश गुप्त ने विकास खण्ड कुदरहा में स्थित लालगंज ग्राम पंचायत पेयजल योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि परियोजना वर्ष 2019-20 में स्वीकृत की गयी थी तथा परियोजना का कार्य पूर्ण है व सड़क रेस्टोरेशन का कार्य किया गया है। पानी टंकी के समीप लगे दो नलों को चेक किया गया, जिसमें पानी आ रहा है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित गामीणों द्वारा भी बताया गया कि नल से बराबर पानी आता है। कोई समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने देखा कि कुआनों नदी के बगल वृक्षारोपण हेतु गड्‌ढे की खुदाई की जा रही है। मौके पर उपस्थित प्रधान द्वारा बताया गया कि कुल 400 गड्ढे खोदे जायेंगे। मजदूरो की ऑनलाइन उपस्थिति के बारे में पूछने पर बताया गया कि अभी ऑनलाइन उपस्थित दर्ज नहीं की जा रही है। कल से मनरेगा पोर्टल पर श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड की जायेगी। वृक्षारोपण कार्य पूर्ण होने वाला है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए कार्य सुबह एवं शाम के समय करवाने का प्रयास किया जाए तथा कार्य वन विभाग के मानक अनुसार ही पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

You can share this post!

यह स्ट्राइक हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलिःहरीश द्विवेदी

कमिश्नर के आगे भ्रष्ट बाबू की एक न चली, हटना ही पड़ा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments