Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

कमिशनर और डीएम ने किया सेल्टर होम का निरीक्षण

कमिशनर और डीएम ने किया सेल्टर होम का निरीक्षण

बस्ती। 31 दिसम्बर रात्रि नौ बजे मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने राजस्व तथा नगरपालिका टीम के साथ संयुक्त रूप से नगर पालिका क्षेत्र में बनाये गये शेल्टरहोम पचपेडिया एवं पुराना डाकखाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह एवं शेल्टरहोम के केयरटेकर उपस्थित रहे। शेल्टरहोम में रूके हुए लोगों से वार्ता की गयी और शेल्टरहोम के आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध पूछताछ किया गया। शेल्टरहोम ठंड से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्ध किया गया था जैसे कि शौचालय साफ-सुथरे पाये गये। पीने की पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था पायी गयी। शेल्टरहोम में रूके लोगों को सोने के लिए पर्याप्त व्यवस्था बनायी गयी है। साथ ही शेल्टरहोम के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था है व अलाव जलता हुआ पाया गया। मण्डलायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को शेल्टरहोम में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने तथा ठंड में जरूरतमंद को तत्काल शेल्टरहोम में शिफ्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने जरूरतमंद 20 लोगों को कम्बल का वितरण भी किया। निरीक्षण के दौरान सिविल लाईन, कचहरी क्षेत्र झंडा तिराहा, अमहट घाट, कम्पनीबाग चौराहा, पचपेडिया, पुराना डाकखाना चौराहा, रोडवेज चौराहा पर अलाव जलता हुआ पाया गया। उन्होने नगर पालिका क्षेत्र में कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गौशाला में निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था पायी गयी। साथ ही गौशाला के अन्दर अलाव की व्यवस्था एवं चारो तरफ तिरपाल लगाकर गोवंशों को सुरक्षित किया गया है।

You can share this post!

मुलाकात हुई, प्यार हुआ, मां बनाया, एबार्सन करवाया, छोड़ दिया

डीएम ने दिया कार्यदाई संस्था को कड़ी चेतावनी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments