Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

काले पीलिया से ग्रस्त है! हैदरपुर की मढैया

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

 काले पीलिया से ग्रस्त है! हैदरपुर की मढैया 

ग्राम  हैदरपुर में स्वच्छता की कमी के कारण  गंभीर समस्या  का ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा हँ। हैदरपुर की मैडड्या दलित लोगों की बस्ती है जिसमें करीब 60 घर और 300 वोट  है। वोट लेने के नाम पर हर पार्टी का नेता यहां आता हैं। और बड़े बड़े वादे करके चला जाता है। उन नेताओं मे से कोई ना कोई जीत भी जाता है। जीत जाने के बाद वो नेता इस हैदरपुर की मैडड्या को भूल जाता हैं। क्योकि ये दलित्तों की बस्ती है। क्योकि इन नेताओं की निगाहो मे दलितों की कोई का कोई अहिमियत नहीं हैं। वर्तमान  सरकार हो या पूर्व में अन्य सरकार के विधायक रहे हो। इस बस्ती का अभी तक उद्धार नहीं हुवा है।  ग्राम हैदरपुर की मैडड्या  काफी समय से कुपोषण से ग्रस्त है। ग्रामीणों ने बताया की करीब 10 से 12 लोग इस छोटी सी मैडय्या मे अपाहिज है। और करीब 12 से 13 लोग काले पीलिया से ग्रस्त है। ग्राम हैदरपुर  की मैडड्या के नाम पर स्वास्थ विभाग हापुड़ कुम्करण की नींद सोया हुवा हैं आखिर स्वास्थ्य विभाग हापुड़  क्यू कर रहा हैं अनदेखी। 

सवाल  स्वास्थ विभाग से यह भी उठता है इतने दिनों से ग्राम हैदरपुर में कुपोषण की बीमारी व काले पीलिया ,हैप्पी टाइटिस c फैला हुवा हैं। स्वास्थ्य विभाग की नजर क्यों नहीं गयी।ग्रामीण ने बताया की कई बार स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बाद केवल आश्वासन के आलावा कुछ नहीं किया।ग्राम हैदरपुर की मैडड्या में   गंदगी का अंबार लग हुवा है,  नालियों की सफाई ना होने के कारण हालात बदतर हो रहे हैं। तालाब ओवरफ्लू  इसके परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उभर रही हैं।  हाल इस काले पीलिया के चलते  दो व्यक्ति की मौत भी हो गई है। ग्राम पंचायत हैदरपुर में नालियों की सफाई का अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। नालियों में कचरा और गंदगी जमा हो गई है, जिससे पानी की निकासी रुक गई है। नतीजतन, पानी का ठहराव होता है और गंदगी फैलती है। यह स्थिति न केवल वातावरण को दूषित करती है बल्कि जलजनित रोगों को भी बढ़ावा देती है। मच्छरों का प्रजनन बढ़ता है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में, इसी गंदगी के कारण कई व्यक्ति की बीमारी से ग्रस्त हो गये हैं। जो इस समस्या की गंभीरता को और बढ़ा देता है। इस स्थिति के लिए आखिर जिम्मेदार हैं,  ग्राम पंचायत का प्रमुख व्यक्ति, प्रधान, साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।  हैंदरपुर में प्रधान और सचिव की कमी के कारण ग्राम मे गंदगी फैली हुई है जिससे बीमारी पनप रही हैं

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट 

You can share this post!

कलयुग में भी है ऐसे श्रवण कुमार

मकान गिरने से परिवार का छिना आशियाना

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments