Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

केडीसी के भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हो रहे छात्र और कर्मी

केडीसी के भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हो रहे छात्र और कर्मी

बस्ती। जब से केडीसी के छात्र अर्प्रित सिंह ने केडीसी के भ्रष्टाचार की शिकायत कुलसचिव से की है, तब से इसे लेकर अन्य छात्र और कर्मचारी भी मुखर होने लगें है। कुछ प्रोफेसर साहब लोग भी आवाज उठाने की तैयारी कर रहे है। उधर पिं्रसिपल राना पाठक पहले ही कह चुकी है, कि इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। कालेज को कुछ लोग बदनाम करने की साजिष रच रहे है। बहरहाल अर्प्रित सिंह के बाद छात्र नेता सुयश प्रताप सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर निर्माण कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। कहा कि मैं बहुत दुखी मन से यह बात कहना चाहता हूं मैं जिस कॉलेज से निकला जिस कॉलेज में पढ़ा जिस कॉलेज से राजनीति चालू किया, उस कॉलेज की इतनी र्दुदशा होगी यकीन नहीं हो रहा। इस कालेज के छात्र रहे और अमेरिका नेष्ले कंपनी के वाइस चेयरमैन रहे चचंल कुमार चडडा ने कालेज की दुर्दशा देख हैरान हुए, कहा कि जब से मैं खबर पढ़ा हूं, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है, कि मैं इसी कालेज का छात्र रहा। कालेज इन्हें सम्मानित भी कर चुका है।

इस कालेज से निकले कुछ छात्र नेता जो आज भी अपने आप को गर्व से बताते हैं मैं इस कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष था, छात्र संघ मंत्री था, छात्र संघ का उपाध्यक्ष था, आज उनकी करनी में दिखाता हूं। कॉलेज के भ्रष्ट पदाधिकारी की मिली भगत से निर्माण काम हो रहा है काम आप देख सकते हैं, मसाला को आप नाखून से निकाल सकते हैं, पूरा बालू है आधा इंची गिट्टी भी नहीं पड़ा है। बिना मिलीभगत के कॉलेज में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं हो सकता। वर्तमान और पूर्व छात्र सवाल करते हैं, कि आखिर कालेज के जिम्मेदार लोग क्यों नहीं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते? क्यों कालेज को भ्रष्टाचारियों के हवाले सौंपना चाहते है? इस कार्य पर आखिर क्यों नहीं रोक लगाया गया क्यों नहीं कोई कार्रवाई हुई मैं पूछता हूं उन सभी नेताओं से इसी कॉलेज से ही आपकी बढ़ौती है जिस कॉलेज ने आपको नाम दिया मान सम्मान दिया, आप लोग उसी कालेज के भ्रष्टाचारी बने हुए हो। आप लोग दलाली की चरम सीमा पार कर चुके हैं, यहां कोई सही काम नहीं हो रहा है। छत पर लगी ईंटें की दीवाल एक बार पैर मारने पर ही निकल जाता है। घटिया क्वालिटी के ईट लग रहे हैं। छत का पूरा कार्य मानक विहीन हो रहा है यह काम कोई और नहीं बल्कि कॉलेज के छात्र नेता ही करवा रहे हैं।

You can share this post!

किसे कहते एडवांसमेंट यह डीपीआरओ को नहीं मालूम!

जीवन बचाने की ओर निरंतर अग्रसर रेडक्रास सोसायटी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments