Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

क ख ग घ' पढ़ाकर करोड़ों कमाते हैं ये टीचर्स, फैन फॉलोइंग में तो पानी भरते नजर आते हैं सेलेब्स

क ख ग घ' पढ़ाकर करोड़ों कमाते हैं ये टीचर्स, फैन फॉलोइंग में तो पानी भरते नजर आते हैं सेलेब्स

क्या आपको देश के टॉप शिक्षकों के बारे में पता है? जो कमाई और फैन फॉलोइंग के मामले में अच्छे-अच्छे स्टार्स को पीछे छोड़ देते हैं.

क्या आपको देश के ऐसे टीचर्स के बारे में पता है जो अच्छे से अच्छे सेलिब्रिटी को भी पीछे छोड़ रहे हैं. आज इन शिक्षकों की फैन  फॉलोइंग लाखों में पहुंच गई है. साथ ही कमाई के मामले में भी ये किसी से पीछे नहीं है. आज के टाइम पर इन शिक्षकों पर करोड़ों रुपये हैं. आइए जानते हैं देश कुछ ऐसे ही शिक्षकों के बारे में जो एजुकेशन के अलग स्तर तक लेकर गए और आज किसी अन्य शिक्षक से कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं.  

पटना के खान सर अपने छात्रों के बीच अपनी सस्ती फीस और अनोखी शिक्षा शैली के लिए प्रसिद्ध हैं. जहां अन्य कोचिंग सेंटर लाखों की फीस लेते हैं, वहीं खान सर मात्र 200 रुपये से 500 रुपये तक की फीस में ऑनलाइन कोर्स करवाते हैं. UPSC फाउंडेशन कोर्स की फीस भी मात्र 69,500 रुपये से शुरू होती है. खान सर की कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपये बताई जाती है.

विकास दिव्यकीर्ति: करोड़ों की कमाई

विकास दिव्यकीर्ति का नाम UPSC की तैयारी करने वालों के बीच एक जाना-पहचाना है. दृष्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर देश के सबसे प्रतिष्ठित UPSC कोचिंग संस्थानों में से एक है. यहां UPSC फाउंडेशन कोर्स की फीस 50,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि अन्य कोर्स की फीस 5 हजार से 25 हजार रुपये तक है. वर्तमान में विकास दिव्यकीर्ति की संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

अलख पांडे: फिजिक्स वाला से सफलता की उड़ान

फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे ने देश के छात्रों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है. उनके कोर्स NEET और JEE की तैयारी के लिए सबसे मशहूर हैं. उनकी कोचिंग सेंटर की फीस भी 1 लाख रुपये से ऊपर है. अलख पांडे की कंपनी, फिजिक्स वाला, देशभर में 74 ऑफलाइन कोचिंग सेंटर चलाती है. उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है.

अवध ओझा: UPSC के महारथी

अवध ओझा, जो यूपीएससी की तैयारी कराने के लिए मशहूर हैं, उनकी कक्षाओं की फीस ऑनलाइन 80,000 रुपये से लेकर ऑफलाइन 1,20,000 रुपये तक है. उनके UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस भले ही थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन उनकी शिक्षण शैली और सफलता दर ने उन्हें देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों की श्रेणी में शामिल किया है. अवध ओझा की कुल संपत्ति लगभग 11 करोड़ रुपये के आसपास है.

You can share this post!

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसान और मजदूर व पूर्व में हुए आसिफ हत्या कांड से जुड़े मुद्दे उठाएं गए--

मियां मुस्लिमों की ओर से उत्पादित मछली न खरीदें.

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments