Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

जीवन बचाने की ओर निरंतर अग्रसर रेडक्रास सोसायटी

जीवन बचाने की ओर निरंतर अग्रसर रेडक्रास सोसायटी

बस्ती। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की नई कार्यकारिणी का गठन होने के उपरान्त कुल 52 यूनिट रक्तदान किया गया है जो जरूरतमंदों की जीवन बचाने के काम आ रहा है। सोसायटी के चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि इनमें कई लोग गंभीर स्थिति में थे, जानकारी मिलते ही सोसायटी ने उनकी मदद को आगे हाथ बढ़ाया और समय से ब्लड की व्यवस्था कर उनकी जांन बंचाया। चेयरमैन ने कहा यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। उन्होने कहा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि जानकारी मिलने पर समय रहते जरूरतमंदों की मदद की जाये। सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 41 वर्ष की अनीता के स्तन में गांठ की समस्या थी, जिनका ऑपरेशन ओमवीर हॉस्पिटल के डॉ नवीन कुमार चौधरी की देख रेख में होना था। रेडक्रॉस सोसाइटी को पता चलने पर चिकित्सा समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्येंद्र कुमार दूबे ने मौके पर पहुंच कर 1 यूनिट ब्लड दिलवाया। इसके पहले 65 वर्षीय निशा श्रीवास्तव के कूल्हे का आपरेशन पी एम सी हॉस्पिटल में डॉ सत्येंद्र राय के द्वारा होना था। डिमांड आने पर तत्काल 1 यूनिट खून की व्यवस्था कर मरीज का जीवन सुरक्षित किया गया। अपने एक महीने के कार्यकाल में रेडक्रॉस सोसाइटी बस्ती 52 यूनिट ब्लड डोनेट करा चुकी हैँ औऱ लगभग 6 मरीजों को ब्लड देकर उनका जीवन सुरक्षित कर चूका हैँ। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वायस चेयरमैन डा. एल.के. पाण्डेय, उमेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, इमरान अली आदि ने जमीनी स्तर पर उतरकर सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने हेतु सोसायटी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना किया है।

You can share this post!

केडीसी के भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हो रहे छात्र और कर्मी

गुलाम हुसैन के जिंदा रहते, नहीं कर पाएगें मुनीर अली छठें दामाद की नियुक्ति!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments