- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
जादू टोना के नाम पर सोने के आभूषण ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में गृह क्लेश दूर करने और जादू टोना के नाम पर असली सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देने की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी 2025 को बिशनगढ़ निवासी जयंतिदेवी (19) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर खुद को पंडित बताते हुए गृह क्लेश दूर करने का झांसा दिया. उसने 10 जनवरी को जयंतिदेवी से फोन पर संपर्क कर एक विशेष टोटका करने को कहा.
पूजा करने का किया नाटक
पंडित के निर्देशानुसार, जयंतिदेवी ने पांच सोने के आभूषण लाल कपड़े में बांधकर तांबे के लोटे पर रख दिए. अगले दिन, आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचकर पूजा करने का नाटक किया. इस दौरान, उन्होंने असली आभूषण बदलकर नकली आभूषण रख दिए और फरार हो गए.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञाचंद्र यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी गौतमकुमार जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में जांच शुरू हुई. गठित पुलिस टीम ने आरोपियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम ने आरोपी दीपक भार्गव (40), निवासी रेडी, डूंगरगढ़, बीकानेर ,कुलदीप भार्गव (22), निवासी सुजानगढ़, चुरु मुकेश भार्गव (35), निवासी सरदारशहर,चुरु को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अल्टो कार भी जब्त कर ली गई.
आरोपियों पर इन धाराओं के तहत किया गया मामला दर्ज
हालांकि आरोपी नारायण भार्गव विष्णु भार्गव दोनों निवासी सुजानगढ़, चुरु अभी तक फरार है. फिलहाल फरार दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 318(4), 316(2), 308(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ जारी है. एसपी ने बताया कि वारदात के खुलासे में कार्रवाई में शामिल अधिकारियों की तत्परता ने इस ठगी के मामले का पर्दाफाश किया, जिसमें थाना अधिकारी पन्नालाल, किशनलाल, रामदेव गोदारा, और सायबर सेल के तिलोक सिंह का बिशेष योगदान रहा.
जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के जादू टोना, गृह क्लेश निवारण, या धन दोगुना करने के झांसे में न आएं. किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
0 Comment