Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

जमीन पर नहीं पानी में है दुनिया का सबसे महंगा होटल, एक रात के किराये में खरीद लेंगे लग्जरी कार

जमीन पर नहीं पानी में है दुनिया का सबसे महंगा होटल, एक रात के किराये में खरीद लेंगे लग्जरी कार

दुनिया में एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लग्जरी होटल के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर रूकने का किराया करोड़ों में है और ये पानी में है.

दुनियाभर में आज एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल मौजूद हैं. इन लग्जरी होटलों में एक दिन का किराया ही लाखों रुपये है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे और लग्जरी होटल के बारे में बताने वाले हैं. इस होटल की सबसे खास बात ये है कि है ये होटल किसी जमीन पर नहीं बल्कि पानी में मौजूद है. जानिए आखिर ये होटल किस जगह पर है और यहां एक दिन रूकने का किराया कितना है.  

लग्जरी होटल

दुनिया के तमाम देशों में आज 5,7 स्टॉर और इससे भी अधिक सुविधा देने वाले होटल मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको जिस होटल के बारे में बताने वाले हैं, इससे पहले आपने इस तरह के होटल के बारे में शायद ही सुना होगा. आज हम आपको ऐसे ही एक होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक दिन रुकने का किराया इतना है, इसमें आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं. 

पानी के अंदर होटल

बता दें कि ये होटल पानी के अंदर है और यहां हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद है. यहां आपको खुद का पर्सनल स्टॉफ मिलता है और आपको पर्सनल कुक दिये जाते हैं. वहीं घूमने-फिरने के लिए आपको प्राइवेट हैलीकॉप्टर भी मिलता है, इसके साथ बहुत सारी लग्जरी सुविधाएं इस होटल में मौजूद हैं. 

कहां पर है होटल

आज हम आपको जिस होटल के बारे में बताने वाले हैं, ये होटल द लवर्स डीप के नाम से मशहूर सबमरीन होटल है. ये दुनिया का सबसे महंगा होटल है, क्योंकि ये होटल एक पनडुब्बी में है और कैरेबियन द्वीप राष्ट्र सेंट लूसिया में स्थित है. यहां पर रुकने का अपना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है. यहां रुकने वालों को पानी के अंदर के आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं, हालांकि इसके लिए काफी पैसे भी खर्च होते हैं.

जानिए कितना है किराया

दुनिया का सबसे महंगा और लक्ज़री होटल एक अंडरवाटर सबमरीन स्पेस है. पनडुब्बी होटल विशेष रूप से सनसनीखेज रोमांटिक अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. अगर यहां रूकने के लिए किराये की बात किया जाए तो यहां रुकने के लिए आपको एक दिन के करीब 292,000 अमरीकी डॉलर यानी 2,17,34,450 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आम आदमी के लिए तो ये सपना है, लेकिन दुनिया में कई ऐसे अरबपति हैं, जो इसका एक्सपीरियंस लेते हैं. 

होटल रूम से समुद्र का नजारा

जानकारी के मुताबिक पनडुब्बी आपको गहरे नीले समुद्रों के माध्यम से लेकर जाती है और यहां आपको समुद्र के बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं. आप समुद्र में बड़ी और छोटी मछलियों को एकदम पास से देख सकते हैं. यहां आपको अपने कमरे के अंदर से ही समुद्र के नजारे देखने को मिल जाते हैं. 

इस होटल में सभी सुविधाएं

इस होटल में आपको हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं. यहां आपको पर्सनल कुक भी दिया जाता है. आपको जब और जो खाने का मन होगा, वो आपका कुक बनाकर आपको देता है. यहां महंगी वाइन से लेकर आस-पास घूमने के लिए पर्सनल हैलीकॉप्टर तक दिया जाता है.

You can share this post!

धाराएं बढ़ाने के नाम पर मांगे 50 हजार, रिश्वत के खेल में फंसा हेड कांस्टेबल, एसपी ने किया सस्पेंड।

शख्स के मुताबिक वह शाही ईदगाह को तोड़ने आया था

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments