- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
*सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हापुड़*
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आधार कार्ड अपडेट को लेकर बैठक*
*आधार कार्ड अपडेट ना होने के कारण योजनाओं के लाभ लेने में लाभार्थियों को आ रही है समस्या: डीएम*
*15 से 17 वर्ष के लोगों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक आवश्य हो: जिलाधिकारी*
आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आधार कार्ड अपडेट कराए जाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त सीएससी सेंट्रो के संचालकों को निर्देशित किया कि सीएससी सेंटर पर आने वाले आधार करेक्शन को जल्द से जल्द अपडेट करना सुनिश्चित करें, जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने में लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना आए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन छात्र –छात्राओं के आधार कार्ड अपडेट ना होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है उन छात्र–छात्राओं के आधार कार्ड अपडेट करने हेतु संबंधित को निर्देशित करें इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिनके आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं वह जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से अपना आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार कार्ड अपडेट ना होने के कारण शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ से वंचित लाभार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 से 17 वर्ष के सभी लोगों की बायोमेट्रिक अवश्य कराई जाए। उन्होंने जनपद के सभी सीएससी केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड करेक्शन एवं अपडेट की रेट सूची सभी सेंट्रो पर चस्पा होनी चाहिए।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comment