Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

जिले भर’ में रही ‘दो अक्टूबर’ की ‘धूम’

जिले भर’ में रही ‘दो अक्टूबर’ की ‘धूम’


बस्ती। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायागया, राष्ट्रगान गायागया तथा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायीगयी। दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण करके फूल माला चढ़ाई गई। मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया, सभी ने तिरंगे का अभिवादन कियाव राष्ट्रगान गायागया। सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री का व्यक्तित्व व कृतित्व दोनों सादगीपूर्ण रहा। दोनों महापुरूषों ने देश की जटिल परिस्थितियों का अध्ययन कर देश को आजादी दिलाया। उन्होने अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए अपने नारे व विचारों से प्रभावी योगदान दिया। इस अवसर पर सरस्वती बालिका शिशु मंदिर रामबाग की संगीत शिक्षिका पंखुडी मिश्रा के निर्देशन में प्रीति, निधि, प्रत्याशा, श्रेया, अदिति, रक्षिता छात्राओं द्वारा गॉधी जी का प्रिय भजन प्रस्तुत कियागया। सुन्दर प्रस्तुती के लिए सभी को पुरस्कृत किया गया। गोष्ठी में अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, संतोष पाण्डेय, रमेश कुमार ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बजंरग बली पाण्डेय, शैलेष श्रीवास्तव, अनुपम, संदीप, सौरभ, सलीम, राकेश रसाल, अमित, सहित कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।

डीएम रबीष गुप्त ने कलेक्टेªट में महात्मा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होने ‘दे दी हमें आजादी खडग, बिना ढाल‘ इसके तात्पर्य को करना चाहिए, जिससे की गॉधी जी का सपना साकार हो सके। उन्होने यह भी कहा कि गॉधी जी का पूरा जीवन सादगी, सत्य और अहिंसा की मिसाल है। उन्होने अपने विचार और आन्दोलनों से न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाने में योगदान दिया बल्कि पूरे विश्व को शान्ति और मानवता का मार्ग दिखाया। आज के परिवेश में गॉधी जी के विचार और भी प्रासंगिग है। उन्होने कहा कि समाज में स्वच्छता, समानता और सौहार्द स्थापित करना ही गॉधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होने यह भी कहा कि सत्य, अहिंसा की शिक्षा हमें अपने बच्चों को भी देनी चाहिए, जिससे वह सत्य के मार्ग पर चलें। उन्होने अधिकारियो-कर्मचारियों से कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होने ग्राम स्वराज, स्वच्छ भारत के विषय पर प्रकाश डालते हुए जानकारी को साझा किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गॉधी कला भवन में पहुॅचकर महात्मा गॉधी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर जीआईसी की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गॉधी जी के सर्वोदय की भावना पर प्रकाश डाला। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव ने उनके सत्य के आग्रह की विशेषता बताया। इस अवसर पर जगवीर सिंह, चन्द्र प्रकाश शर्मा ने अपने-अपने विचारों को प्रकट किया। इस अवसर पर स्टेनों जीतेन्द्र श्रीवास्तव, नाजिर जितेन्द्र श्रीवास्तव, आपता विशेषज्ञ रंजीत रंजन, मानवी सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

You can share this post!

पत्रकार राजीव प्रताप की हत्या पर पत्रकारों ने दी श्रद्धाजंलि

‘एक’ फर्जी ‘मोहर’ पर ‘हजारों’ फर्जी ‘नोटरी’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments