- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
इस व्यक्ति को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम मिलना चाहिए न कि सोरोस को."
राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार (4 जनवरी) को जॉर्ज सोरोस को 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम' अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया. इस पर एलन मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे एक "त्रासदी" बताया. मस्क ने दावा किया कि सोरोस "मूल रूप से मानवता से नफरत करते हैं". एलन मस्क के बाद रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने भी बाइडन के फैसले का विरोध किया. GOP नेता निक्की हेली ने इसे "अमेरिका के चेहरे पर और एक थप्पड़" बताया और बाइडन के राजनीतिक एजेंडों की आलोचना की. वहीं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने सोरोस को मिलने वाले इस सम्मान के खिलाफ एक वायरल वीडियो शेयर किया जिसमें एक पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर ने आग में घिरे पांच बच्चों की जान बचाई. ट्रंप जूनियर ने कहा "इस व्यक्ति को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम मिलना चाहिए न कि सोरोस को."
0 Comment