Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बने प्रधान शाह उस्मान

हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बने प्रधान शाह उस्मान


बनकटी/बस्ती। विकास खंड बनकटी के ग्राम पंचायत महथा के प्रधान शाह हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रुप में उभरें है। इनका पूरा परिवार गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। इनके बडे पिता अतहर हुसैन ने बताया हम लोग पांच भाई है। पैतीस सदस्यों के साथ पूरा भरा परिवार है। छोटे भाई अनवर शाह 2016 से कोटेदार है। चुनाव के समय इन्होंने घोषणा किया कि जब तक मेरे परिवार में प्रधान पद का दायित्व रहेगा तब तक पूरे गाँव वासियों को निशुल्क राशन वितरण समय पर होता रहेगा। ऐसा हुआ भी। बाद में मोदी सरकार ने निशुल्क राशन वितरण का घोषणा कर दिया। फिर भी इन्होंने गांव वालों को वचन दिया कि उस धन को कहीं न कहीं सामाजिक कार्य में बिना भेदभाव के उपयोग करते रहते हैं। गांव के बने शिव मंदिर के बगल में इनके पांचों भाईयों का 15 विस्वा जमीन था। जो इन्होंने शिव मंदिर के बाउंड्रीवाल व परिसर के लिए दान कर दिया। बगल में बारात घर बनाने के लिए भी कुछ जमीन दान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूध राम व विशिष्ट अतिथि महेन्द्र नाथ यादव ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गाँव के सम्मानित जन प्रधान गण मौजूद रहे। प्रधान शाह उस्मान का पूरा परिवार नेक काम के लिए आज चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस परिवार के लोगों की दरियादिली की प्रशसां कर रहा है, और कह रहा है, कि परिवार हो तो प्रधान के परिवार जैसा। जिस मंच पर एक साथ विधायक दूधराम और महेंद्रनाथ यादव जैसे लोग मौजूद रहें हो, उस कार्यक्रम के महत्व का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

You can share this post!

जब पंचायत सहायक ही नहीं तो कैसे बनेगा आधार कार्ड?

यूरिया कहां चला गया, आकाश में या पाताल में!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments