Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

हर्रैया पुलिस की मेहनत रंग लाई, थरा गया इनामिया अभियुक्त

हर्रैया पुलिस की मेहनत रंग लाई, थरा गया इनामिया अभियुक्त

-मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन (उम्र करीब 53 वर्ष) निवासी बिहरा लोहारपुरवा थाना हर्रैया को पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

बस्ती। चाहें जितना कोई भी बड़ा अपराधी हो वह अधिक दिन तक पुलिस के चंगुल से नहीं बच सकता। हर्रैया पुलिस ने इसी तरह का कारनामा मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन (उम्र करीब 53 वर्ष) निवासी बिहरा लोहारपुरवा को पकड़कर किया। इस हत्या का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक बस्ती के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती और क्षेत्राधिकारी हर्रैया के मार्गदर्शन में तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक हर्रैया बस्ती व उनकी टीम तथा उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय (एसओजी प्रभारी) और उनकी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के प्रयास का मुख्य वांछित अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन (उम्र करीब 53 वर्ष) निवासी ग्राम बिहरा लोहारपुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती को मुखबिरी सूचना के आधार पर तीन जुलाई 25 को समय लगभग 3.50 बजे, संसारीपुर चौराहे के पास से उस समय गिरफ्तार कर  लिया गया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार गड़ासा भी बरामद कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि 21 जून 25 की शाम को ट्रान्सफार्मर से विद्युत आपूर्ति के विच्छेदन को लेकर विरोध करने पर अभियुक्त सत्य प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 21 वर्ष) शत्रुधन विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 23 वर्ष) श्रीप्रकाश पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 19 वर्ष) मनोज विश्वकर्मा पुत्र रामबरन विश्वकर्मा निवासीगण बिहरा लोहार पुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती ने धारधार हथियार से हमला कर दिया और इस हमले में अद्या प्रसाद शुक्ला (उम्र 76 वर्ष) पुत्र स्व0 जगप्रसाद सा0 रजौली थाना हर्रैया बस्ती व उनके पुत्र अंजनी प्रसाद शुक्ला (उम्र 37 वर्ष) को प्राणघातक चोटे पहुचाई गई। दोनों घायलों को  हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर किया गया और उसके बाद वहाँ से भी केजीएमयू लखनऊ रिफर कर दिया गया, जहाँ उनका  सघन उपचार चल रहा है। इस मामले में अन्य अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। यह अभियुक्त घटना के बाद से ही निरंतर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 15000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। इस उपलब्धि में तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया बस्ती, उपनिरीक्षक शशिकान्त(सर्विलांस प्रभारी), उपनिरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय (एसओजी प्रभारी), उ0नि0 राम अधार, का0 योगेश यादव,का0 राजेश मौर्या, का0 धन्नु यादव, का0 पवन यादव  थाना हर्रैया बस्ती हे0का0 रमेश, हे0का0 इरशाद खाँ, हे0का0 धर्मेन्द्र, हे0का0 अभय का0 चन्दन कुमार (एसओजी टीम) हे0का0 देवेश यादव,का0 संतोष कुमार (सर्विलांस टीम) षामिल रही।

You can share this post!

डीएम ने किया ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण

मानकोें की खुली अनदेखी कर रहे हैं अधिकारीःउदयशंकर शुक्ल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments