- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
हापुड़ न्यूज़
हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एक दरोगा सस्पेंड और दो दरोगा लाइन हाजिर किया!
हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में तैनात तीन दरोगा पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया। जबकि 2 दरोगा लाइन हाजिर किए गए हैं। एसपी केजी सिंह के मुताबिक बहादुरगढ़ में तैनात दरोगा धनवीर यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। दरोगा जितेंद्र कुमार और सतेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।तीनों दरोगाओं पर विवेचनाओं में लापरवाही बरतने का आरोप है। थाने में दर्ज कई मामलों की फाइलें महीनों से लंबित थीं। इससे पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी हो रही थी। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं।एसपी ने खुद मामलों की समीक्षा की। जांच में लापरवाही सामने आने पर उन्होंने यह कार्रवाई की। एसपी ने कहा कि जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। हर केस की विवेचना तय समय पर पूरी होनी चाहिए।उधर इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। थानों में तैनात पुलिसकर्मी अब अपनी विवेचनाओं को तेजी से पूरा करने में जुटे हैं। इस कार्रवाई से पुलिस व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।
0 Comment