- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
हापुड़ न्यूज़
हापुड़ डीएम अभिषेक पांडेय ने सभी स्कूल बंद करने के दिए आदेश,
हापुड़ में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण डीएम अभिषेक पांडेय ने कक्षा-12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।दरअसल पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार वर्षा ने जनजीवन को प्रभावित किया है। कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित है। कुछ मोहल्लों में बिजली आपूर्ति भी रुक-रुक कर चल रही है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। डीएम ने शिक्षा विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों से बच्चों को घर से बाहर न भेजने की अपील की गई है।प्रशासन ने जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। बारिश से जहां किसानों के खेतों को फायदा हो रहा है, वहीं शहरी क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में गिरावट से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
0 Comment