Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन महिलाओं का हुआ सम्मान

बुलंदशहर

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन महिलाओं का हुआ सम्मान

 राजेंद्र सिंह

डिबाई के महिला प्रभाग ब्रह्माकुमारी वरदानी भवन न्यू शिव कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और साथ में महिला दिवस भी मनाया गया कार्यक्रम से पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ डिबाई नगर की समाजिक संगठन संस्था से जुडीं महिलाओं को पटका व पगड़ी पहना सभी का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी कुसुम ने किया गया छोटे-छोटे बच्चों ने होली मिलन समारोह में संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किय होली त्यौहार एक ऐसा त्यौहार हैं सब मिलकर बनाते हैं एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली के इस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ बनाया होली मिलन समारोह इस दौरान ब्रह्माकुमारी रचना, ब्रह्माकुमारी रेखा, ब्रह्माकुमारी देवेंद्री, ब्रह्माकुमारी गिरीश भाई, ब्रह्माकुमारी मोहित भाई, ब्रह्मा कुमार मिलन भाई, मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय, कुसुम दीदी, कुमुद किशोर भारतीय, जया बंसल, डॉक्टर सोनम चौधरी,नरौरा रागनी, रजनी सिंह, डॉक्टर आशा गुप्ता, रेनू जेयसवाल, रीना अग्रवाल, रेखा बंसल, सहित तमाम महिलाएं व समाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

You can share this post!

ईओ ने बना दी सरकारी स्कूल की अनूठी पहचान

हर वर्ष 20 मार्च को विश्व ओरल हेल्थ दिवस के रूप में मनाया गया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments